प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देखना नाबालिग को पड़ा महंगा, धारदार हथियार से 30-40 बार हमला कर जख्मी किया, मरा हुआ समझ कर पत्तों से ढका और...

By एस पी सिन्हा | Updated: May 18, 2023 15:17 IST2023-05-18T15:15:32+5:302023-05-18T15:17:07+5:30

बिहार में मोतिहारी जिले के सुगौली थाना का मामला है। खेत में काम करने जा रहे लोगों ने जख्मी नाबालिग को देख उसके परिजनों को सूचित किया।

Motihari See lover-girlfriend objectionable position minor dearly attacked and injured sharp weapon 30-40 covered leaves thinking he was dead thus saved his life | प्रेमी-प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देखना नाबालिग को पड़ा महंगा, धारदार हथियार से 30-40 बार हमला कर जख्मी किया, मरा हुआ समझ कर पत्तों से ढका और...

युवक ने उसके सिर पर करीब 30-40 बार वार किया गया।

Highlightsपरिजनों की सूचना पर सुगौली थाना पुलिस ने नाबालिंग को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।बेहतर इलाज के लिये डॉक्टर ने नाबालिग को मुजफ्फरपुर रेफर किया है। युवक ने उसके सिर पर करीब 30-40 बार वार किया गया।

पटनाः बिहार में मोतिहारी जिले के सुगौली थाना इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां प्रेमी- प्रेमिका के मिलन में खलल डालना एक नाबालिग को महंगा पड़ा। प्रेमी- प्रेमिका ने खलल डालने वाली नाबालिग को धारदार हथियार से कई जगहों पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

घटना के बाद जख्मी नाबालिग को प्रेमी- प्रेमिका ने मरा हुआ समझ कर पेड़ के गिरे पत्तों से ढक कर फरार हो गए। वहीं, खेत में काम करने जा रहे लोगों ने जख्मी नाबालिग को देख उसके परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजनों की सूचना पर सुगौली थाना पुलिस ने नाबालिंग को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

जहां से बेहतर इलाज के लिये डॉक्टर ने नाबालिग को मुजफ्फरपुर रेफर किया है। बताया जाता है कि एक 11 साल की बच्ची ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद युवक ने पोल खुलने की डर से मासूम पर दाब से हमला कर दिया। युवक ने उसके सिर पर करीब 30-40 बार वार किया गया।

वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गई। नाबालिग की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के श्रीपुर भटवलिया निवासी घायल किशोरी 12 वर्षीय बेबी कुमारी के रूप में हुई है। घायल ने बताया कि वह खेत में घास काटने गई थी। इसी बीच गांव के राजीव और नेहा आपस में बात कर रहे थे। इसी बीच उसे बात करते देख लिया।

इसपर बेबी बोली राजीव भईया क्यों बात कर रहे हैं? यही बात नेहा को बुरा लग गया, फिर क्या था, आशिक के प्यार में अंधी नेहा ने बेबी को पास बुला कर उसी के खुरपी से उस पर दस से अधिक बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची छटपटाते हुए मुर्छित होने लगी।

कुछ देर में उसकी मौत होने की बात सोचकर किशोरी को बांस के पत्ते के नीचे ढंक दिया। इसी बीच घास काटकर कुछ महिलाएं लौट रही थीं। उन्होंने किशोरी को छटपटाते हुए देखा तो पत्ता हटाकर बाहर निकला। उसकी स्थिति देखकर महिलाएं शोर मचाने लगीं।

फिर सभी ने उसे लेकर सुगौली सीएचसी पहुंचाया और घटना की सूचना बेबी के पिता रत्नेश सिंह को दिया। जिसके बाद परिवार वाले उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इधर पुलिस परिजनों के तरफ से आवेदन आने के इंतजार में है। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी।

Web Title: Motihari See lover-girlfriend objectionable position minor dearly attacked and injured sharp weapon 30-40 covered leaves thinking he was dead thus saved his life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे