मोतिहारीः पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएफआई सचिव रियाज मारूफ, बाजार में खरीद रहा था मछली, हर बार चकमा देकर हो रहा था फरार, ऐसे धर दबोचा

By एस पी सिन्हा | Updated: September 9, 2023 15:24 IST2023-09-09T15:23:31+5:302023-09-09T15:24:24+5:30

रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने करते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी चकिया के सुभाष चौक से की गई है।

Motihari PFI Secretary Riyaz Maroof caught police buying fish market escaping dodging every time caught bihar nia delhi | मोतिहारीः पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएफआई सचिव रियाज मारूफ, बाजार में खरीद रहा था मछली, हर बार चकमा देकर हो रहा था फरार, ऐसे धर दबोचा

सांकेतिक फोटो

Highlights पुलिस फिलहाल उससे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। फुलवारी टेरर मॉडल के बाद इसका नाम सामने आया था, इसके बाद इस पर जांच एजेंसियों की नजर थी।रियाज की गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और एटीएस को दे दी गई है।

पटनाः बिहार के मोतिहारी जिले में चकिया पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के राज्य सचिव रियाज मारूफ को गिरफ्तार कर लिया है। पीएफआई के इस राज्य सचिव की तलाश एटीएस और एनआईए की टीमों को काफी दिनों से थी।

रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने करते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी चकिया के सुभाष चौक से की गई है। पुलिस फिलहाल उससे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार फुलवारी टेरर मॉडल के बाद इसका नाम सामने आया था, इसके बाद इस पर जांच एजेंसियों की नजर थी।

रियाज की गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और एटीएस को दे दी गई है। रियाज मारूफ को गिरफ्तार करने के लिए एनआईए और एटीएस की टीम लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन हर बार वह चकमा देकर फरार हो जा रहा था। सूत्रों के अनुसार रियाज को बेटा हुआ है। जश्न और पार्टी मनाने के लिए वह सुभाष मार्केट में मछली खरीदने गया था।

इसकी गुप्त सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली। एसपी ने तत्काल चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और चकिया पुलिस को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए। चकिया डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने सादी वर्दी में सुभाष चौक से रियाज मारुफ उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि एनआईए की टीम ने कई बार रियाज मारूफ की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली थी। फरारी के बावजूद रियाज अक्सर अपने घर पर रहता था, लेकिन कोई इसकी सूचना पुलिस को नहीं देता था।

यहां तक कि फरारी के दौरान ही रियाज ने चुनाव कैम्पेनिंग कर चकिया नगर परिषद के वार्ड 13 से अपनी भाभी रजिया खातून को नगर पार्षद का चुनाव भी जितवाया था। आरोप है कि फरारी के दौरान रियाज पीएफआई को लगातार मजबूत बनाने में जुटा रहा। उसने चकिया और मेहसी के अलावा आसपास के बहुत से युवाओं को संगठन में जोड़कर उन्हें देश विरोधी गतिविधियों के लिए तैयार किया।

Web Title: Motihari PFI Secretary Riyaz Maroof caught police buying fish market escaping dodging every time caught bihar nia delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे