मोतिहारी में पकड़ा गया सीबीआई का फर्जी एसपी, जाली पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र के आधार पर करता था ठगी

By एस पी सिन्हा | Published: July 15, 2021 07:06 PM2021-07-15T19:06:36+5:302021-07-15T19:07:38+5:30

बिहार में मोतिहारी जिले के गोविंदगंज के रढ़िया पंचायत के राजेपुर गांव का मामला है. विदेशी कागजात सहित मुहर भी बरामद हुई है, जिसकी जांच चल रही है.

Motihari Fake CBI SP caught cheat basis of fake identity card and appointment letter bihar patna | मोतिहारी में पकड़ा गया सीबीआई का फर्जी एसपी, जाली पहचान पत्र और नियुक्ति पत्र के आधार पर करता था ठगी

फर्जी सीबीआई एसपी का नियुक्ति पत्र और कार्ड दिखाकर जिला के ही एक गांव में मोटी रकम दहेज व लग्जरी गाड़ी तय कर शादी भी ठीक हुआ था.

Highlightsगोविंदगंज थाना पुलिस ने देर शाम अमूल्य के घर पर छापा मारा. अमूल्य खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ठगी करता था. फर्जी सीबीआई एसपी का कार्ड दिखाकर पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर ठगी का भी करने लगा.

पटनाः बिहार में इन दिनों जालसाज बहुत ज्यादा सक्रिए हो गए हैं. इसी कड़ी में मोतिहारी जिले के गोविंदगंज के रढ़िया पंचायत के राजेपुर गांव से सीबीआई का एक फर्जी एसपी की गिरफ्तारी हुई है.

पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी आईपीएस अधिकारी अमूल्य कुमार के पास से फर्जी पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र सहित कई आवश्यक कागजात जब्त किये गए हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस कप्तान के निर्देश पर गोविंदगंज थाना पुलिस ने देर शाम अमूल्य के घर पर छापा मारा. जिसमें विदेशी कागजात सहित मुहर भी बरामद हुई है, जिसकी जांच चल रही है.

अमूल्य खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ठगी करता था. उसने फर्जी तरीके से सीबीआई एसपी बनकर इसी जिला का फर्जी नियुक्ति पत्र भी बनवाया था. अमूल्य का परिवार मोतिहारी में रहता है. उसकी शिक्षा मोतिहारी व नेपाल में हुई है. उसके पिता का नेपाल में मंडी का अच्छा कारोबार है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार फर्जी सीबीआई एसपी अमूल्य ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि अपने माता-पिता के मान मर्यादा व सोहरत व समाज मे धौस जमाने को लेकर फर्जी ढंग से सीबीआई एसपी बनकर इसी जिला का फर्जी नियुक्ति पत्र भी बनवाया. वहीं फर्जी सीबीआई एसपी का कार्ड दिखाकर पदाधिकारियों पर दबाव बनाकर ठगी का भी करने लगा.

सूत्रों की मानें तो फर्जी सीबीआई एसपी का नियुक्ति पत्र और कार्ड दिखाकर जिला के ही एक गांव में मोटी रकम दहेज व लग्जरी गाड़ी तय कर शादी भी ठीक हुआ था. अमूल्य ने अरेराज सीओ और मलाही थाना को भी सीबीआई एसपी का कार्ड दिखा कर गलत ढंग से एक कार्य को लेकर दबाव बनाया था.

बताया जा रहा है कि अमूल्य ने मोतिहारी एएसपी व अरेराज तत्कालीन डीएसपी से गोविंदगंज व मलाही पुलिस पर काम नहीं करने व अच्छा व्यवहार नहीं करने को ले शिकायत भी कर चुका है. इसके बाद से गोविंदगंज पुलिस ने अमूल्य की कुंडली खांगलने में जुटी थी, इस दौरान कुछ और मामले का खुलासा हुआ है. हालांकि पुलिस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

Web Title: Motihari Fake CBI SP caught cheat basis of fake identity card and appointment letter bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे