मोतिहारीः अपराधियों ने दिनदहाड़े कोर्ट के पेशकार को मारी गोली, मौत, परिसर में हड़कंप, छापेमाारी शुरू

By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2022 17:12 IST2022-08-20T17:11:21+5:302022-08-20T17:12:02+5:30

अपराधियों ने अरेराज में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के पेशकार संजय ठाकुर को अपराधियों ने तीन गोली मारी। गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Motihari criminals shot court Peshkar death stir premises raids started bihar police case | मोतिहारीः अपराधियों ने दिनदहाड़े कोर्ट के पेशकार को मारी गोली, मौत, परिसर में हड़कंप, छापेमाारी शुरू

वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

Highlightsअपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाई।पुलिस घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी सहित वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी है। डीएसपी रंजन कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पटनाः बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी किसी भी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में नही हिचक रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण(मोतिहारी) जिले के अरेराज में आज अरेराज कोर्ट के गेट पर दिनदहाड़े एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

इस दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मोतिहारी की ओर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार आज सुबह बेखौफ अपराधियों ने अरेराज में अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के पेशकार संजय ठाकुर को अपराधियों ने तीन गोली मारी। गंभीर हालत में मोतिहारी रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

गोली की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब साढे़ 10 बजे की है। पुलिस अपराधियों के खिलाफ छापेमाारी शुरू कर दी है। संजय को सीने में एक जगह और बांह में दो जगह कुल तीन गोलियां लगी हैं। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। डीएसपी रंजन कुमार समेत पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना स्थल के आसपास की सीसीटीवी सहित वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान में जुटी है। 

Web Title: Motihari criminals shot court Peshkar death stir premises raids started bihar police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे