अपने बच्चों की शादी से पहले घर से भागी दुल्हन की मां और दूल्हे के पिता वापस घर लौटे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 13:46 IST2020-01-29T13:46:01+5:302020-01-29T13:46:01+5:30
अधिकारी ने बताया, “ पटेल के बेटे को रावल की बेटी से अगले महीने शादी करनी थी। 10 जनवरी को लापता होने के बाद, पटेल और रावल 26 जनवरी को क्रमश: सूरत और नवसारी पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुके हुए थे।”

दूल्हे के पिता व दूल्हन की मां लौटी वापस अपने-अपने घर (सांकेतिक तस्वीर)
Highlightsसूरत के रहने वाले हिम्मत पटेल (43) और नवसारी की शोभना रावल (42) बीती 10 जनवरी को लापता हो गए थे। पुलिस अधीक्षक गिरीश पांड्या ने बताया कि रावल के पति ने उसे वापस लेने से मना कर दिया है, इसलिए वह अपने मायके चली गई है।
गुजरात में अपने बच्चों की शादी से पहले भागी दुल्हन की मां और दूल्हे के पिता अपने-अपने घर वापस लौट आए हैं। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूरत के रहने वाले हिम्मत पटेल (43) और नवसारी की शोभना रावल (42) बीती 10 जनवरी को लापता हो गए थे।
अधिकारी ने बताया, “ पटेल के बेटे को रावल की बेटी से अगले महीने शादी करनी थी। 10 जनवरी को लापता होने के बाद, पटेल और रावल 26 जनवरी को क्रमश: सूरत और नवसारी पुलिस के सामने पेश हुए। इस दौरान दोनों मध्य प्रदेश के उज्जैन में रुके हुए थे।”
नवसारी के पुलिस अधीक्षक गिरीश पांड्या ने बताया कि रावल के पति ने उसे वापस लेने से मना कर दिया है, इसलिए वह अपने मायके चली गई है।