देवर के साथ मिलकर मां पर अपने 8 साल के बच्चे को जान से मारने का आरोप, ढाई साल बाद खुला राज, जानें पूरा मामला

By वैशाली कुमारी | Updated: July 5, 2021 14:26 IST2021-07-05T14:26:53+5:302021-07-05T14:26:53+5:30

गुजरात के अहमदाबाद  के वीरमगाम इलाके में में रविवार को करीब ढाई साल पहले अपने आठ साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक महिला और बच्चे के चाचा को गिरफ्तार किया गया है।

Mother, along with uncle, had taken off her 8-year-old child to death, now both arrested | देवर के साथ मिलकर मां पर अपने 8 साल के बच्चे को जान से मारने का आरोप, ढाई साल बाद खुला राज, जानें पूरा मामला

साल बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुई

Highlightsआठ वर्षीय बच्चे के परिवार ने विरमगाम ग्रामीण थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी आखिरकार करीब ढाई साल बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हुईपुलिस के अनुसार बच्चे की मां और चाचा के बीच अवैध संबंध थे, इसके बारे में बच्चे को पता चल गया था

अहमदाबाद: गुजरात के विरमगाम तहसील के जालमपुरा गांव में एक मां के अपने देवर के साथ मिलकर बेटे की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार 8 वर्षीय बच्चे हार्दिक की मां का देवर के साथ अवैध संबंध था। बच्चे को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था जिसके बाद उसकी मां और बच्चे के चाचा डर गए थे।

उन्हें लगा की कहीं उनकी अफेयर की बात बच्चा अपने पापा से ना बता दे। इसी डर से बच्चे की मां और देवर ने मिलकर बच्चे को जान से मार डाला। पुलिस ने ढाई साल बाद इस मामले में 8 वर्षीय बच्चे की मां और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है। 

हत्या के बाद पुलिस में दर्ज कराई गई थी बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट

पुलिस प्रशासन की तरफ से बताया गया कि हत्या के बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी कि बेटा लापता हो गया है। मां जोशना पटेल और चाचा रमेश पटेल को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। 

मां जोशना पटेल और चाचा रमेश पटेल ने जिस दिन  अपने 8 वर्षीय बेटे हार्दिक को मारा था उसी दिन उन्होंने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई और फिर चाचा ने उसे खेत में दफना दिया था। कुछ दिन बाद चाचा ने बच्चे की डेड बॉडी निकलकर सीवेज में फेंक दिया था ताकी कोई भी सबूत पुलिस के हाथ ना लगे। यह घटना 28 सितंबर 2018 का है। 

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बच्चे की मां और उसके चाचा के बयान मेल नहीं खा रहे थे। इसके बाद पुलीस को शक हुआ और उन्होंने दोनो से पूछताछ शुरू की और अंत में ये साबित हुआ की बच्चे की मां और उसके चाचा ने मिलकर ही 8 वर्षीय अपने बच्चे हार्दिक पटेल की हत्या की थी।

Web Title: Mother, along with uncle, had taken off her 8-year-old child to death, now both arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे