बिना मोबाइल OTP के बैंक खाते से निकाल ले गए 9 लाख से अधिक की रकम, हैकरों ने दंपत्ति को कुछ ऐसे शिकार बना की ठगी

By आजाद खान | Updated: March 6, 2022 14:08 IST2022-03-06T13:46:24+5:302022-03-06T14:08:50+5:30

साइबर सेल का कहना है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के पहले और बाद में कोई ओटीपी नहीं आया, यह एक चिंता का विष्य है।

More than 9 lakhs withdrawn bank account without mobile OTP hackers cheated mathura doctor couple crime news in hindi | बिना मोबाइल OTP के बैंक खाते से निकाल ले गए 9 लाख से अधिक की रकम, हैकरों ने दंपत्ति को कुछ ऐसे शिकार बना की ठगी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsहैकरों द्वारा बैंक खाते से 9 लाख से भी ज्यादे की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ितों का कहना है कि बिना ओटीपी के खाते से पैसे निकाले गए हैं। मामले की शिकायत कपल ने साइबर सेल से की है।

मथुरा:उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में साइबर हैकरों ने चिकित्सक दंपति के बैंक खाते से साढ़े नौ लाख रुपए उड़ा लेने का मामला सामने आया है। कपल को जब लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस की साइबर सेल में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में खास बात यह है कि इतनी बड़ी रकम निकालने के लिए बैंक द्वारा न तो उनसे ओटीपी मांगा गया, न ही भुगतान के बाद उनके पास इसकी जानकारी देने संबंधी मैसेज भेजा गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। 

क्या है पूरा मामला

साइबर सेल प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शहर के आकाशवाणी क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालक डॉ. अनुराग गुप्ता एवं डॉ. आरती गुप्ता का एक निजी बैंक में संयुक्त बचत खाता है। सेल ने बताया कि तीन मार्च को उन्होंने जरूरत पड़ने पर किसी को भुगतान करना चाहा तो उन्हें बैंक द्वारा खाते में पर्याप्त राशि न होने की जानकारी दी गई थी। इस बात से वो परेशान हो गए और इसका पता लगाया था। बैंक से पता किया तो मालूम पड़ा कि विगत 27 फरवरी को ही खाते में मौजूद 9 लाख 42 हजार की राशि उनके खाते से किसी अन्य खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। 

बिना ओटीपी के ट्रांस्फर किए गए 9 लाख रुपए से भी ज्यादा

मामले में गुप्ता ने बताया कि बगैर ओटीपी नंबर आए बैंक खाते से इतनी बड़ी राशि निकाल ली गई है। इस बात पर वे बहुत चिंतित दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इससे यह तो स्पष्ट है कि अब बैंक में भी पैसा सुरक्षित नहीं है। इस केस में गुप्ता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। कपल यह भी नहीं बता पा रहे है कि अपराधी उनके खाते से कैसे पैसे निकाले। मामले की पुलिस जांच कर रही है। 

Web Title: More than 9 lakhs withdrawn bank account without mobile OTP hackers cheated mathura doctor couple crime news in hindi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे