Moose Wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए सीएम भगवंत मान ने की न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा, मौजूदा HC जज की निगरानी में होगी जांच

By रुस्तम राणा | Updated: May 30, 2022 15:48 IST2022-05-30T15:35:08+5:302022-05-30T15:48:50+5:30

सीएमओ ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा HC के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है।

Moose Wala Murder Case Cm Bhagwant Man announces to set up Judicial commission under the sitting judge of Punjab and Haryana High Court to probe the killing of Sidhu Moose Wala | Moose Wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए सीएम भगवंत मान ने की न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा, मौजूदा HC जज की निगरानी में होगी जांच

Moose Wala Murder Case: मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए सीएम भगवंत मान ने की न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा, मौजूदा HC जज की निगरानी में होगी जांच

Highlightsमूसेवाला के पिता ने की थी HC के मौजूदा जज की निगरानी में जांच की मांग सीएम ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, जल्द सलाखों के पीछे होंगेमामले में पंजाब पुलिस ने अब तक 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है

चंडीगढ़: पंजाब के चर्जित मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए पंजाब सरकार ने न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की है। सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। सीएमओ ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की हत्या की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मौजूदा जज के तहत न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने कहा है कि इस संगीन अपराध के पीछे जो भी शख्स हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

पंजाब सरकार की तरफ से यह घोषणा मूसेवाला के परिवार की तरफ से इसकी मांग की जाने के बाद की गई है। दरअसल, पंजाबी सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की थी। उन्होंने यह भी मांग की कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाए।

पुलिस ने अब तक इस मामले में 6 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी पूछताछ की जाने की बात भी सामने आ रही है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

हत्यारों ने सरेआम पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। उन पर अलग-अलग हथियारों से 30 राउंड फायर किए गए थे। जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे को चीरती हुई गोलियों ने उनकी जान ले ली।  

Web Title: Moose Wala Murder Case Cm Bhagwant Man announces to set up Judicial commission under the sitting judge of Punjab and Haryana High Court to probe the killing of Sidhu Moose Wala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे