मोहाली: गर्ल्स हॉस्टल के वीडियो विवाद पर पुलिस ने कहा- आरोपी लड़की गिरफ्तार, 8 लड़कियों की आत्महत्या की कोशिश की बात गलत

By आजाद खान | Published: September 18, 2022 12:03 PM2022-09-18T12:03:47+5:302022-09-18T12:16:37+5:30

हालांकि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें यह दावा किया जा रहा है इस घटना के बाद छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। लेकिन पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया है।

Mohali nude mms video controversy Girls Hostel police said accused girl arrested a fake news 8 girls tried to commit suicide | मोहाली: गर्ल्स हॉस्टल के वीडियो विवाद पर पुलिस ने कहा- आरोपी लड़की गिरफ्तार, 8 लड़कियों की आत्महत्या की कोशिश की बात गलत

फोटो सोर्स: ANI

चंडीगढ़:चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाने वाले मामले में पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने इस बात से इन्कार किया है कि इस मामले में किसी छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। 

हालांकि मीडिया में आई खबरों के अनुसार, छात्राओं ने आत्महत्य करने की कोशिश की है, लेकिन इम मामले में पुलिस और कॉलज प्रशासन ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। 

क्या है पूरा मामला

काल रात मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया जब यह खबर सामने आई कि यहां के 60 छात्राओं के नहाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद छात्रों ने इसे लेकर जमकर हंगामा किया और यूनिवर्सिटी का भी घेराव किया। 

जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो बनाने वाली छात्रा की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने केवल एक वीडियो बनाया था जिसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। 

मामले में क्या कहना है पुलिस का

इस पर बोलते हुए एसएसपी मोहाली विवेक सोनी ने बताया कि आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना को लेकर किसी की मौत या फिर किसी के खुदकुशी करने की कोई बात सामने नहीं आई है। उन्होंने बताया कि एक छात्रा की तनाव के कारण हालत खराब थी जिसे एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। 

हालांकि मीडिया में यह खबरे चल रही है कि इस मामले में आठ छात्राओं ने आत्महत्या करने की कोशिश की है जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि मामले की जांच जारी है।

आत्महत्या को लेकर फैलाई जा रही है झूठी खबर- राज्य महिला आयोग

वहीं इस घटना को लेकर पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है, इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है। ये सब अफवाह है, ना किसी बच्ची ने आत्महत्या किया है और ना ही कोई अस्पताल में है।

सीएम केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है

घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक लड़की ने कई छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करके Viral किए हैं। ये बेहद संगीन और शर्मनाक है। इसमें शामिल सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। पीड़ित बेटियाँ हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं। सभी संयम से काम लें।"
 

Web Title: Mohali nude mms video controversy Girls Hostel police said accused girl arrested a fake news 8 girls tried to commit suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे