बिहारः नवादा में इंसानियत को शर्मसार करते हुए भीड़ ने महिला को डायन बता पीट-पीटकर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 23, 2019 17:26 IST2019-07-23T17:26:50+5:302019-07-23T17:26:50+5:30

बिहार के नवादा में भीड़ द्वारा महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें चार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

mob lynching: woman dead after beaten by mob in nawada district bihar | बिहारः नवादा में इंसानियत को शर्मसार करते हुए भीड़ ने महिला को डायन बता पीट-पीटकर मार डाला

Demo Pic

बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र के कोलडीहगढ़ गांव में इंसानियत को शर्मसार करते हुए भीड़ ने एक महिला को डायन का आरोप लगाकर पीट-पीटकर मार डाला. गांव के लोगों ने गांव में ही एक महिला को घेरकर लाठी-डंडों से तब तक पीटा, जब तक कि वह जमीन पर धराशाई नहीं हो गई. 

इस घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव में पहुंची तो महिला को गोविंदपुर के पीएचसी अस्‍पताल में ले जाया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं, इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें चार को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. 

यहां उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुंगेर से भी एक खबर आई जहां दो वृद्ध महिलाओं को पहले डायन बताया गया, फिर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया. उसके बाद दोनों के शवों को पथरी पहाड़ी के बास दफना भी दिया गया. 

परिजनों के केस कराए जाने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. दोनों मृतक महिलाओं की उम्र 65 वर्ष से ऊपर थी. अब नवादा जिले में घटित इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिती उत्पन्न हो गई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है.

Web Title: mob lynching: woman dead after beaten by mob in nawada district bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे