12 साल की भतीजी के साथ चाचा ने बस में किया रेप, पानी में मिलाकर पिलाई थी नशीली दवा

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 18, 2019 10:42 IST2019-11-18T10:42:32+5:302019-11-18T10:42:32+5:30

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले बच्ची को पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया और बेहोश कर दिया फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।

Minor 12 year old girl allegedly raped by uncle in sleeper bus in Jaipur | 12 साल की भतीजी के साथ चाचा ने बस में किया रेप, पानी में मिलाकर पिलाई थी नशीली दवा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपीड़िता के मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टी हुई है।घर पहुंचने के बाद भी बच्ची काफी डरी और सहमी हुई थी। जिसके बाद मां ने जब पूछा तो उसने सारी बातें बताई।

राजस्थानजयपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर आई है। एक शख्स ने चलती बस में अपनी 12 साल की भतीजी के साथ रेप किया है। भतीजी से रेप के आरोप में चाचा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता बच्ची कक्षा पांचवीं की छात्रा है। भतीजी अपने चाचा के साथ स्लीपर बस में मध्य प्रदेश के एक गांव के जयपुर जा रही थी। 

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि पीड़िता के साथ उसकी मां और उसके कुछ रिश्तेदार भी थे। पीड़िता की मां ने रविवार( 17 नवंबर) को एफआईआर दर्ज करवाई है। घटना शुक्रवार 15 नवंबर की है। 

पीड़िता के मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टी हुई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने पहले बच्ची को पानी में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया और बेहोश कर दिया फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। इस घटना के बाद पीड़िता ने मां को सारी बात बताई। 

कहा जा रहा है कि घर पहुंचने के बाद भी बच्ची काफी डरी और सहमी हुई थी। जिसके बाद मां ने जब पूछा तो उसने सारी बातें बताई। बच्ची ने बताया, बस में चाचा ने पानी पीने को दिया था जिसके बाद मैं सो गई थी और जब नींद खुली तो मैं आधे-अधूरे कपड़े में थी। उसके बाद चाचा ने मारपीट कर मुझे कपड़े पहनवाएं।' बच्ची को घर के बाहर छोड़ने के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश रही है।  

Web Title: Minor 12 year old girl allegedly raped by uncle in sleeper bus in Jaipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे