मेरठः सपा और बसपा सरकार में मंत्री रहे चुके हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी की 17 बीघा जमीन कुर्क, कीमत करीब तीन करोड़ रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 29, 2023 02:13 PM2023-03-29T14:13:54+5:302023-03-29T14:14:45+5:30

पुलिस ने 31 मार्च, 2022 को अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी पर छापा मारा था। इसमें याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 को नामजद किया गया था।

Meerut SP and BSP government minister Haji Yakub Qureshi son Firoz Qureshi 17 bighas land attached worth about three crore rupees | मेरठः सपा और बसपा सरकार में मंत्री रहे चुके हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी की 17 बीघा जमीन कुर्क, कीमत करीब तीन करोड़ रुपये

जिला प्रशासन के निर्देश पर उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

Highlightsपुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।याकूब कुरैशी के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत एक मामला दर्ज हुआ था जिला प्रशासन के निर्देश पर उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

मेरठःउत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों में मंत्री रह चुके हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी की 17 बीघा जमीन गिरोहबंद अधिनियम में दर्ज एक मामले के तहत कुर्क कर ली गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें जिला प्रशासन के निर्देश पर उनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के पीपली खेड़ा गांव में कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी के नाम दर्ज 17 बीघा जमीन को जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि याकूब कुरैशी की अब तक 24 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है और निकट भविष्य में और संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल थाना खरखौदा में मीट फैक्टरी के भीतर अवैध रूप से मीट पैकेजिंग के मामले में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा भी हाजी याकूब और उनके परिवार के सदस्यों पर दर्ज किया गया था।

पुलिस ने 31 मार्च, 2022 को अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी पर छापा मारा था। इसमें याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 को नामजद किया गया था। नवंबर 2022 में याकूब कुरैशी परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल, याकूब कुरैशी के दोनों बेटे जमानत पर बाहर हैं।

Web Title: Meerut SP and BSP government minister Haji Yakub Qureshi son Firoz Qureshi 17 bighas land attached worth about three crore rupees

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे