Meerut sister murder: संपत्ति बंटवारे के विवाद, छोटे भाई ने बहन पर कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पिता महावीर ने बेटे के खिलाफ दी तहरीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 18:16 IST2024-07-16T18:16:12+5:302024-07-16T18:16:59+5:30

Meerut sister murder: परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुरू हुए वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू ने अपनी बडी बहन रीटा (53) पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

Meerut sister murder Dispute over property younger brother killed sister axe father Mahavir filed complaint against his son | Meerut sister murder: संपत्ति बंटवारे के विवाद, छोटे भाई ने बहन पर कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, पिता महावीर ने बेटे के खिलाफ दी तहरीर

सांकेतिक फोटो

Highlightsबुरी तरह जख्मी रीटा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीटा का विवाह बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के दोघट निवासी सुनील के साथ हुआ था। मृतका के पिता महावीर ने बेटी की हत्या के लिए अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है।

Meerut sister murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के रूहासा गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने मंगलवार को कुल्हाड़ी से मारकर बड़ी बहन की हत्या कर दी और मौके से फऱार हो गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टांडा ने बताया कि थाना दौराला क्षेत्र में आज एक परिवार में संपत्ति के बंटवारे को लेकर शुरू हुए वाद-विवाद के दौरान आवेश में आकर छोटे भाई अरविंद उर्फ नीटू ने अपनी बडी बहन रीटा (53) पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

बुरी तरह जख्मी रीटा को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीटा का विवाह बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के दोघट निवासी सुनील के साथ हुआ था। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के पिता महावीर ने बेटी की हत्या के लिए अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद आरोपी और हमलावर भाई फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Web Title: Meerut sister murder Dispute over property younger brother killed sister axe father Mahavir filed complaint against his son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे