मुंबईः मेडिकल स्टूडेंट पायल तड़वी को जातिगत टिप्पणी कर खुदकुशी के लिए उकसाने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 29, 2019 07:53 IST2019-05-29T07:53:20+5:302019-05-29T07:53:20+5:30

मेडिकल स्टूडेंट पायल तड़वी सुसाइड केसः अग्रीपाडा पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद भक्ति मेहरे को गिरफ्तार कर लिया. मेहरे उन तीन वरिष्ठ डॉक्टरों में से एक है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 2

Medical student Payal Tadvi suicide case: Third accused doctor Ankita Khandelwal arrested by Police. Details awaited. | मुंबईः मेडिकल स्टूडेंट पायल तड़वी को जातिगत टिप्पणी कर खुदकुशी के लिए उकसाने वाला आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

Medical student Payal Tadvi suicide case

Highlightsमुंबई में सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर को जातिगत टिप्पणियों से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपी डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल और हेमा आहूजा ने यहां सत्र अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दी.आबिदा ने कहा कि क्या सरकार उनकी बेटी की तरह की छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

मुंबई में सरकारी अस्पताल में जूनियर डॉक्टर को जातिगत टिप्पणियों से परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी डॉक्टर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अग्रीपाडा पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद भक्ति मेहरे को गिरफ्तार कर लिया. मेहरे उन तीन वरिष्ठ डॉक्टरों में से एक है जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. 26 वर्षीय पायल तड़वी के 22 मई को आत्महत्या करने के बाद मामला दर्ज किया गया था.

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य आरोपी डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल और हेमा आहूजा ने यहां सत्र अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दी. इस बीच, पायल के माता-पिता ने मुंबई में उस सरकारी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया जहां वह काम करती थी. अन्य प्रदर्शनकारी भी तड़वी की मां आबिदा और पति सलमान के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और तीन वरिष्ठों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जिन्होंने रैगिंग और जातीय टिप्पणियां कर उसे प्रताडि़त किया और यह कदम उठाने के लिए बाध्य किया.
 

आबिदा ने कहा कि क्या सरकार उनकी बेटी की तरह की छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेगी जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पायलट उनके समुदाय की पहली महिला एमडी डॉक्टर होती. पेशे से डॉक्टर सलमान ने कहा कि यह संभव है कि तीन महिला डॉक्टरों ने पायल की हत्या की.

...तो भीम आर्मी के प्रमुख आएंगे महाराष्ट्र

प्रदर्शनकारियों और तड़वी के परिजनों के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर हमारी छोटी बहन के लिए न्याय की लड़ाई में जरूरत हुई तो वह भी महाराष्ट्र का दौरा करेंगे. महिला आयोग ने दिया नोटिस महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया और अस्पताल अधिकारियों को नोटिस जारी कर आठ दिन के अंदर यह बताने को कहा है कि उन्होंने रैगिंग विरोधी कानून को लागू करने के लिए क्या कदम उठाए.

आरोपी महिला चिकित्सकों ने की निष्पक्ष जांच की मांग तड़वी को खुदकुशी के लिए उकसाने की आरोपी तीन महिला चिकित्सकों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स को लिखे एक खत में अंकिता खंडेलवाल, हेमा आहूजा और भक्ति मेहरे ने कहा कि वे चाहती हैं कि कॉलेज इस मामले में निष्पक्ष जांच करे और उन्हें न्याय दे.

Web Title: Medical student Payal Tadvi suicide case: Third accused doctor Ankita Khandelwal arrested by Police. Details awaited.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे