मीट विक्रेता के साथ गौरक्षकों ने की मारपीट, पुलिस ने पीड़ित को ही किया गिरफ्तार, चार आरोपी भी पकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 24, 2021 03:37 PM2021-05-24T15:37:51+5:302021-05-24T15:37:51+5:30

एक मीट विक्रेता के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है। जहां खुद को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की।

Meat seller beaten by cow vigilantes police file case against him | मीट विक्रेता के साथ गौरक्षकों ने की मारपीट, पुलिस ने पीड़ित को ही किया गिरफ्तार, चार आरोपी भी पकड़े

खुद को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने युवक के साथ मारपीट की।

Highlightsशाकिर के परिवार ने बताया कि वह घर पर है और इलाज करवा रहा हैआरोपियों ने भी पीड़ित के खिलाफ दर्ज कराया मामला

उत्तर प्रदेश में एक मीट विक्रेता के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की है। जहां खुद को गौरक्षक बताने वाले लोगों ने मुस्लिम युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित का नाम मोहम्मद शाकिर है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपियों ने भी पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसमें पीड़ित पर जानवरों की हत्या करने, संक्रमण फैलने से जुड़ा काम करने और कोविड लॉकडाउन गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। 

पुलिस ने शाकिर को किया था गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा पीड़ित के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने शाकिर को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, उसे जेल नहीं भेजा गया। उसके खिलाफ जमानती धाराएं लगाई गई हैं। शाकिर के परिवार ने बताया कि अब वह घर पर है और इलाज करवा रहा है। 

पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

शाकिर के साथ मारपीट करने वाले लोगों का नेतृत्व करने वाले मनोज ठाकुर अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। हालांकि पुलिस ने चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हमें मीट विक्रेता की पिटाई का एक वीडियो मिला था। हमने उस मामले में केस दर्ज किया है।  मामले में पांच से छह आरोपी हैं।  शाकिर के भाई की ओर से पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया गया है कि वह स्कूटर पर भैंस का 50 किलो मीटर लेकर आ रहा था। गौरक्षकों ने शाकिर से पहले 50 हजार रुपये की मांग की और फिर पिटाई की। 

आरोपी ने जारी किया बयान

वीडियो में शाकिर को मनोज ठाकुर और अन्य लोगों ने घेर रखा है। ठाकुर ने मनोज को लाठी से पीटा, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। इस घटना के बाद मनोज ठाकुर ने जिले के स्थानीय पत्रकारों को एक बयान जारी किया है। जिसमें उसने लिखा है कि हमने उस शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने अपने वाहन से हमें टक्क्र मारी। एक शख्स को दो लाठी मारना अपराध है, लेकिन किसी को मारने की कोशिश करना अपराध नहीं है? मैं गाय की हत्या को रोकने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस मुझे धमका रही है। प्रशासन मुझे पुलिस टीम मुहैया कराए मैं इस गिरोह का खुलासा कर दूंगा।  
 

Web Title: Meat seller beaten by cow vigilantes police file case against him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे