मथुराः गृह क्लेश में मां ने दो बेटियों को खांसी और बुखार की दवा बताकर जहर खिलाया और खुद भी खाया, मां और एक बेटी की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 15, 2023 15:31 IST2023-02-15T15:30:45+5:302023-02-15T15:31:47+5:30

सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया।

Mathura Mother fed poison two daughters home distress telling them medicine cough fever ate herself, mother one daughter died condition other is critical | मथुराः गृह क्लेश में मां ने दो बेटियों को खांसी और बुखार की दवा बताकर जहर खिलाया और खुद भी खाया, मां और एक बेटी की मौत, दूसरी की हालत गंभीर

परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया।

Highlightsज्योति और गुंजन को भी खांसी और बुखार की दवा बताकर ज़हर खिला दिया था।तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया।परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया।

मथुराः मथुरा जिले के सौंख कस्बे में गृह क्लेश के चलते एक महिला ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों को जहर खिला दिया और खुद भी खा लिया। इसके बाद उपचार के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गयी जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

सौंख पुलिस चौकी के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि थाना मगोर्रा के गांव आजल के निवासी उदयवीर सिंह की पत्नी नीरज देवी (35) ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले उसने अपनी बेटी ज्योति और गुंजन को भी खांसी और बुखार की दवा बताकर ज़हर खिला दिया था, लेकिन उसकी तीसरी बेटी जिया ने ऐसी किसी भी दवा को खाने से मना कर दिया।

उन्होंने बताया कि एक घंटे बाद जब मां व दोनों बेटियों को उल्टियां होने लगीं, तो परिजन को लगा कि उन सभी की तबीयत खराब हो गई है। परिजन ने मां सहित दोनों बेटियों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया। कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे मां नीरज देवी और उसकी छह वर्षीय बेटी गुंजन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि ज्योति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Web Title: Mathura Mother fed poison two daughters home distress telling them medicine cough fever ate herself, mother one daughter died condition other is critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे