मथुराः प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से किया छेड़छाड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी को निलंबित किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2023 16:53 IST2023-04-08T16:53:02+5:302023-04-08T16:53:42+5:30

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह को निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Mathura headmaster molested women teacher District Basic Education Officer suspended accused | मथुराः प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका से किया छेड़छाड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी को निलंबित किया

बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने इस मामले में सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की थी।

Highlightsआरोपी प्रधानाध्यापक को लालपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक छेड़छाड़ ‍एवं अभद्रता का विरोध करने पर देख लेने की धमकी दे रहा था।बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने इस मामले में सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की थी।

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक प्रधानाध्यापक द्वारा एक शिक्षिका के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह को निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को लालपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

सिंह के मुताबिक, शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक छेड़छाड़ ‍एवं अभद्रता का विरोध करने पर देख लेने की धमकी दे रहा था। बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने इस मामले में सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी।

सिंह के अनुसार, शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया था कि वह उसे कभी गलत तरीके से छूता है, तो कभी गले में हाथ डालकर छात्रों से तस्वीर लेने को कहता है। बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने शिकायत की थी कि ऐसा करने के लिए मना करने पर प्रधानाध्यापक देख लेने की धमकी भी देता है।

सिंह के मुताबिक, जांच में जब आरोप प्रथम दृष्टया सच पाए गए, तो आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जांच में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद मामले की विस्तृत पड़ताल करने का आदेश जारी किया गया है। 
 

Web Title: Mathura headmaster molested women teacher District Basic Education Officer suspended accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे