मथुरा: सोशल मीडिया में विज्ञापन देकर लोगों को चूना लगाने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई सालों से चल रहा था रैकेट
By भाषा | Updated: October 5, 2018 19:28 IST2018-10-05T19:28:35+5:302018-10-05T19:28:35+5:30
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा, कारतूस और चार हजार रुपए की नकदी बरामद की।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।
मथुरा, पांच अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने सोशल साइट्स पर सस्ते में विभिन्न प्रकार की चीजें बेचने का विज्ञापन देकर लोगों को लूटने वाले गिरोह से जुड़े 15 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हरियाणा में हत्या, वृन्दावन में हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, लूट आदि वारदातों के कई मामले दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि जनपद के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत वृन्दावन पुलिस ने क्रिमिनल इंटेलिजेंस एवं सर्विलांस टीम के सहयोग से बृहस्पतिवार की रात नगला रामताल से हरियाणा के जिला नूंह के गांव नई निवासी शमीम उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर इसी वर्ष दर्ज हुए लूट के मामले में 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि उक्त शातिर बदमाश कुछ माह पूर्व ही थाना बिछोर, जिला नूंह में दर्ज वसीम की हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया था। वह एक बेहद शातिर लुटेरा है, जो कई साल से अपने साथियों के साथ लगातार लूट एवं हत्या जैसी जघन्य वारदातों को अंजाम दे रहा था। उसके विरुद्ध हरियाणा व राजस्थान में कई अन्य मामले भी दर्ज होने की जानकारी मिली है जिनका पूरा विवरण हासिल किया जा रहा है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल, देशी तमंचा, कारतूस और चार हजार रुपए की नकदी बरामद की। वह लुभावने विज्ञापनों के माध्यम से दूसरे राज्यों के लोगों को अपने यहां बुलाता था तथा सुनसान स्थान पर ले जाकर और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें लूट लेता था।
उसके गिरोह के दो अन्य बदमाशों- राकिब निवासी ग्राम नई, जिला नूंह (हरियाणा) और इस्लाम निवासी गामड़ी, जिला भरतपुर (राजस्थान) का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।