मणिपुर: FIR में दावा- महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने से पहले भीड़ ने दिखाई थी दरिंदगी, बहन से दुष्कर्म का विरोध करने पर भाई की हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2023 14:49 IST2023-07-21T14:47:25+5:302023-07-21T14:49:14+5:30

एफआईआर में दावा किया गया है कि भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसने चार मई को कुछ लोगों को अपनी बहन से दुष्कर्म करने से रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और दूसरे लोगों के सामने ही उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

Manipur Claim in the FIR Before parading women naked mob killed a man | मणिपुर: FIR में दावा- महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने से पहले भीड़ ने दिखाई थी दरिंदगी, बहन से दुष्कर्म का विरोध करने पर भाई की हत्या की

मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराई गई थी

Highlightsअपहरण करने से पहले हथियारबंद पुरुषों का एक समूह कांगपोकपी जिले के गांव में घुसाएफआईआर में दावा किया गया है कि भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थीएक महीने पहले 21 जून को सैकुल थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी

इंफाल: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन महिलाओं का अपहरण करने से पहले हथियारबंद पुरुषों का एक समूह कांगपोकपी जिले के गांव में घुसा और उसने घरों को लूटा तथा आगजनी की, लोगों की हत्या की तथा महिलाओं का यौन शोषण किया।

पीटीआई-भाषा के मुताबिक एफआईआर में दावा किया गया है कि भीड़ ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसने चार मई को कुछ लोगों को अपनी बहन से दुष्कर्म करने से रोकने की कोशिश की थी। इसके बाद दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और दूसरे लोगों के सामने ही उनका यौन उत्पीड़न किया गया।

सैकुल थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है, ‘एके राइफल्स, एसएलआर, इनसास और .303 राइफल्स जैसे आधुनिक हथियार लेकर करीब 900-1000 लोग सैकुल थाने से करीब 68 किलोमीटर दक्षिण में कांगपोकपी जिले में हमारे गांव में जबरन घुस आए।’ प्राथमिकी में दावा किया गया है, ‘हिंसक भीड़ ने हमारे घरों में तोड़फोड़ की और चल संपत्तियां लूटने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया।’

इसमें कहा गया है कि वे नकदी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अनाज और मवेशियों को लूटकर ले गए। प्राथमिकी में दावा किया गया है कि भीड़ पांच लोगों को भी ले गयी थी जिन्हें पुलिसकर्मियों ने एक नजदीकी जंगल से बचाया। पुलिस ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने तथा उनसे छेड़छाड़ करने के संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से एक दिन पहले 19 जुलाई को इस घटना का वीडियो सामने आया था। 

इस घटना के संबंध में एक महीने पहले 21 जून को सैकुल थाने में शिकायत दर्ज की गयी थी। जिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड करायी गयी, उनमें से एक का पति करगिल युद्ध में भाग ले चुका पूर्व सैनिक है जिन्होंने इस पर खेद जताया कि उन्होंने देश की रक्षा की लेकिन अपनी पत्नी को अपमानित होने से नहीं बचा पाए। वह असम रेजीमेंट में सूबेदार के रूप में भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं।

 उन्होंने एक स्थानीय समाचार चैनल से कहा, ‘मैं करगिल युद्ध में देश के लिए लड़ा और भारतीय शांति रक्षक बल के रूप में श्रीलंका में भी रहा। मैंने देश की रक्षा की लेकिन मैं निराश हूं कि मैं अपनी पत्नी तथा बाकी ग्रामीणों की रक्षा नहीं कर सका।’ उन्होंने बताया कि चार मई की सुबह भीड़ ने इलाके में कई मकानों को फूंक दिया, दोनों महिलाओं को निर्वस्त्र किया तथा उन्हें लोगों के सामने गांव की सड़कों पर घुमाया। उन्होंने कहा, ‘पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। मैं चाहता हूं कि जिन लोगों ने मकानों को जलाया और महिलाओं का अपमान किया, उन्हें कठोर सजा मिले।’ 

(इनपुट- पीटीआई)

Web Title: Manipur Claim in the FIR Before parading women naked mob killed a man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे