मनेरः मनचलों से परेशान छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ा, शिक्षिकाओं पर भी कसते हैं फब्तियां, देखकर गाने लगते हैं अश्लील गाना

By एस पी सिन्हा | Updated: September 8, 2021 18:55 IST2021-09-08T18:54:37+5:302021-09-08T18:55:34+5:30

पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर राजकीय मध्य विद्यालय की छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.

Maner police girls stop school tighten teachers start singing obscene songs seeing them patna bihar  | मनेरः मनचलों से परेशान छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ा, शिक्षिकाओं पर भी कसते हैं फब्तियां, देखकर गाने लगते हैं अश्लील गाना

प्रधानाध्यापक राजकुमार ने मनेर थाना को दिए आवेदन में बताया है कि स्कूल में 9 महिला शिक्षिकाएं हैं और विद्यार्थियों की संख्या 690 है.

Highlightsस्कूल में कुल 690 छात्राएं और 9 शिक्षिकाएं हैं. स्कूल में पढ़ाई- लिखाई का माहौल खत्म हो गया है.प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पटनाः बिहार में महिलाओं की सुरक्षा पर सरकार के बडे़-बडे़ दावों पर सवाल उठने लगे हैं. सरकार जहां लड़कियों की शिक्षा को लेकर गंभीर रही है, वहीं पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के ब्यापुर राजकीय मध्य विद्यालय की छात्राओं का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है.

 

 

छात्राओं ने मनचलों की वजह से स्कूल आना छोड दिया है. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के आवेदन पर मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनचले से परेशान जब छात्राओं ने स्कूल आना छोड़ दिया तो मनचले अब शिक्षिकाओं को भी परेशान कर रहे हैं. इस वजह से स्कूल में पढ़ाई- लिखाई का माहौल खत्म हो गया है.

इस स्कूल में कुल 690 छात्राएं और 9 शिक्षिकाएं हैं. लेकिन इनकी उपस्थिति बेहद कम हो चुकी है. जिसकी वजह यहां स्कूल जाने के रास्ते में मंडराने वाले असमाजिक तत्व हैं जो इन छात्राओं को आते-जाते समय छेडते हैं. प्रधानाध्यापक राजकुमार ने मनेर थाना को दिए आवेदन में बताया है कि स्कूल में 9 महिला शिक्षिकाएं हैं और विद्यार्थियों की संख्या 690 है.

स्कूल आने वाली छात्राओं को आसपास के लफंगे युवक परेशान करते हैं. मनचले छात्राओं को देखकर फब्तियां कसते हैं और अश्लील गाना गाने लगते हैं. इन मनचलों की हरकतों और छेडखानी की वजह से बड़ी संख्या में छात्राओं ने स्कूल आना बंद कर दिया है. शिक्षिकाओं के लिए स्कूल में आना मजबूरी है. इसका फायदा उठाकर यह मनचले अब विद्यालय की शिक्षिकाओं को निशाना बना रहे हैं.

लफंगे आती-जाती शिक्षिकाओं के साथ गंदी हरकत करते हैं और उन्हें कोई रोकने वाला नही है. वहीं, इस मामले को लेकर थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि प्रधानाचार्य की ओर शिकायत मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस स्कूल के पास जाकर इसकी जांच भी कर रही है.

हालांकि जब पुलिस जाती हैं, तो वहां पर कोई ऐसा युवक नही दिखता है. लेकिन फिर भी स्कूल पर पुलिस नजर बनाए हुए है. स्कूल के आस-पास पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. स्थानीय लोग बताते हैं कि पुलिस की गाड़ी देख कर लफंगे भाग जाते हैं और फिर वापस आ जाते हैं. स्कूल के पास नशा करने वाले लड़के भी आते हैं और स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं.

Web Title: Maner police girls stop school tighten teachers start singing obscene songs seeing them patna bihar 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे