मंदसौरः बच के रहना रे बाबा?, दोस्त के साथ खेल रहा था चार वर्षीय आयुष, आवारा कुत्तों के झुंड ने घेरा, दोस्त भागने में सफल रहे लेकिन...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 5, 2025 14:01 IST2025-06-05T14:00:12+5:302025-06-05T14:01:37+5:30
मंदसौरः अधिकारी ने बताया कि सड़क पार से आए कुत्तों ने खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। आयुष के दोस्त भागने में सफल रहे, लेकिन उसे कुत्तों ने घेर लिया।

सांकेतिक फोटो
मंदसौरः मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में आवारा कुत्तों के झुंड के हमले में एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सुवासरा-रुनिजा रोड इलाके में अपने घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहे आयुष को कुत्तों ने काट लिया। अधिकारी ने बताया कि सड़क पार से आए कुत्तों ने खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। आयुष के दोस्त भागने में सफल रहे, लेकिन उसे कुत्तों ने घेर लिया। कलेक्टर अदिति गर्ग ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीतामऊ की उप-विभागीय दंडाधिकारी शिवानी गर्ग जांच दल का हिस्सा हैं। एसडीएम शिवानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कलेक्टर ने कहा है कि पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र में आवारा कुत्तों का टीकाकरण और नसबंदी करने के लिए कहा गया है। एसडीएम ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों से आवारा कुत्तों को गैर रिहायशी इलाकों में ले जाया जाएगा।