झोपड़ी में लगी आग, गहरी नींद में सो रहे दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत, पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने कहा-घटना संदिग्ध

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2022 14:20 IST2022-12-17T14:19:36+5:302022-12-17T14:20:25+5:30

रामागुंडम के पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने बताया कि मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में एक झोपड़ी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास उस समय आग लग गई, जब ये लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

Mancherial Fire broke out hut six people including two children sleeping deep sleep burnt death, Deputy Commissioner of Police Akhil Mahajan said incident suspicious | झोपड़ी में लगी आग, गहरी नींद में सो रहे दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत, पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने कहा-घटना संदिग्ध

पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था।

Highlightsआग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था।

करीमनगरः तेलंगाना के मनचेरियल जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों समेत छह लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रामागुंडम के पुलिस उपायुक्त अखिल महाजन ने बताया कि मनचेरियल जिले के वेंकटपुर गांव में एक झोपड़ी में शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास उस समय आग लग गई, जब ये लोग गहरी नींद में सो रहे थे। महाजन ने कहा, “आग की लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे छह लोग जिंदा जल गए। वे सभी गहरी नींद में थे।”

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान मासू शिवैया (50) के रूप में हुई है, जो ग्राम राजस्व सहायक (वीआरए) के पद पर कार्यरत था। महाजन ने कहा, “आग लगने की यह घटना संदिग्ध लग रही है...। पुलिस दल इसके पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिशों में जुटा है।” उन्होंने कहा कि शवों को निकाल लिया गया है और घटना की जांच जारी है।

आंध्र प्रदेश में पांच किशोरों की नदी में डूबने से मौत

आंध्र प्रदेश में यानामालाकुदुरु के पास कृष्णा नदी में नहाने के दौरान तेज लहर में बहने से पांच किशोरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि तीन शव आज बरामद कर लिए गए, जबकि दो शवों को शुक्रवार को नदी से निकाल लिया गया था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने मीडिया को बताया कि एक लड़का नदी में डूबता दिखा और चार अन्य उसे बचाने के लिए नदी में गए थे। तदेपल्ली पुलिस निरीक्षक सेशगिरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Web Title: Mancherial Fire broke out hut six people including two children sleeping deep sleep burnt death, Deputy Commissioner of Police Akhil Mahajan said incident suspicious

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे