बिहार के बेगूसराय जिले में हारमोनियम सीखने आई लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला अधेड़, ग्रामीणों ने की पिटाई

By एस पी सिन्हा | Updated: July 21, 2023 18:14 IST2023-07-21T18:13:13+5:302023-07-21T18:14:29+5:30

पकठौल गांव निवासी 50 वर्षीय किशन देव चौरसिया कीर्तन भजन करने का काम करता है और गांव के बच्चों को हारमोनियम भी सिखाता है। किशन देव का पड़ोस में ही रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की हारमोनियम सीखने के बहाने किशन देव के घर आती जाती थी।

man was found in an objectionable condition with a girl who had come to learn harmonium in Begusarai Bihar | बिहार के बेगूसराय जिले में हारमोनियम सीखने आई लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला अधेड़, ग्रामीणों ने की पिटाई

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsलोक गायक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ धर दबोचा हारमोनियम सिखाने के बहाने लड़की को कमरे में बुलाया थाघटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पटना: बिहार के बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के पकठौल गांव में हारमोनियम सिखाने के बहाने कमरे में बुलाकर लड़की के साथ गलत काम कर रहे लोक गायक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ धर दबोचा और दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों के कपड़े फाड़ दिए और जमकर पीटा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पकठौल गांव निवासी 50 वर्षीय किशन देव चौरसिया कीर्तन भजन करने का काम करता है और गांव के बच्चों को हारमोनियम भी सिखाता है। किशन देव का पड़ोस में ही रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की हारमोनियम सीखने के बहाने किशन देव के घर आती जाती थी।

बीते 20 जुलाई की रात भी लड़की घर से हारमोनियम सीखने जाने की बात कहकर किशन देव के घर पहुंची थी। ग्रामीणों को शक था कि दोनों के बीच कुछ अनैतिक काम चल रहा है। फिर क्या था ग्रामीण अचानक किशन देव के घर में घुस गए और दोनों को आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा। ग्रामीणों ने दोनों के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके कपड़े भी फाड़ डाले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और केस दर्ज करने की बात कही है। पूरे मामले पर एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि एक वीडियो मिला है उसमे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति और एक लड़की आपत्तिजनक हालत में हैं। लोग उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। वायरल वीडियो की जांच कराई गई है। 

एसपी ने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है। उनका मेडिकल भी कराया जाएगा और बयान दर्ज होने के बाद केस करने का आदेश दे दिया है। अभद्र व्यवहार और मारपीट करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने कहा इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: man was found in an objectionable condition with a girl who had come to learn harmonium in Begusarai Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे