यूपी में 300 रुपये मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, शख्स ने कैंची घोंपकर की हत्या

By अनुराग आनंद | Published: January 8, 2021 12:08 PM2021-01-08T12:08:12+5:302021-01-08T12:11:05+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुधवार को एक 25 वर्षीय मजदूर की कथित तौर पर कैंची घोंपकर हत्या कर दी गई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Man stabbed to death by scissor in Muzaffarnagar UP for demanding Rs 300 wages | यूपी में 300 रुपये मजदूरी मांगना पड़ा महंगा, शख्स ने कैंची घोंपकर की हत्या

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsबुढ़ाना कोतवाली के गांव मंडवाड़ा में राज मिस्त्री शोएब के पास सलमान (30) पुत्र सईद मजदूरी का कार्य करता था।यह घटना बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना पुलिस थाने के पास मंडवाना गांव में हुई।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां महज 300 रुपये मजदूरी मांगने पर एक युवक की उसके ही दोस्त राज मिस्त्री ने कैंची घोंपकर हत्या कर दी है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, 25 वर्षीय मजदूर की कई बार कैंची घोंपने की वजह से मौत हो गई जब उसने अपने साथी से एक दिन के 300 रुपये की मजदूरी की मांग की। यह घटना बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना पुलिस थाने के पास मंडवाना गांव में हुई।

कैसे घटी ये घटना?

दरअसल, सलमान अहमद अपने साथी राज मिस्त्री शोएब के साथ दैनिक मजदूरी का काम करता था। बुधवार को, दोनों के बीच एक दिन की मजदूरी को लेकर एक गर्म बहस छिड़ गई। इसी दौरान जब अहमद ने शोएब से उसे अपने एक दिन का वेतन 300 रुपये देने के लिए कहा, तो शोएब काफी गुस्सा गया। इसके बाद शोएब पास के एक नाई की दुकान से कैंची लेकर आया और उसने अहमद पर हमला कर दिया, जिससे अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई-

अहमद को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने उसे मेरठ बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया। मेरठ जाते समय ही अहमद ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज-

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ बुढाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मृतक के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है और तदनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि आरोपी ने पीड़ित पर कई बार कैंची से हमला किया था, जिसकी वजह से काफी सारा खून बहने से अहमद की मौत हो गई।

Web Title: Man stabbed to death by scissor in Muzaffarnagar UP for demanding Rs 300 wages

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे