छेड़खानी के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे शख्स की गला रेत कर हुई हत्या, मौका-ए-वारदात से शराब की बोतल हुई बरामद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 9, 2022 16:28 IST2022-03-09T16:25:41+5:302022-03-09T16:28:38+5:30

ट्रैक्टर चलाने वाला श्रवण लगभग 11 महीने पहले गांव की ही एक युवती से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। करीब 20 दिन जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया था।

Man released on bail on charges of molestation was murdered by slitting his throat, liquor bottle recovered from the spot | छेड़खानी के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे शख्स की गला रेत कर हुई हत्या, मौका-ए-वारदात से शराब की बोतल हुई बरामद

छेड़खानी के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे शख्स की गला रेत कर हुई हत्या, मौका-ए-वारदात से शराब की बोतल हुई बरामद

Highlightsलोटूबीर में मृत पाया गया 22 साल का श्रवण राजभर बीएचयू के पास रमना रहने वाला थापुलिस को जांच में श्रवण के शव के पास से शराब की खाली बोलत और ग्लास मिला हैपुलिस ने बताया कि श्रवण की हत्या चाकू से की गई, उसके गले और पेट पर चाकू के कई वार थे

वाराणसी: काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के समीप लंका थाना स्थित रमना के एक 22 साल के शख्स की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मंगलवार की आधी रात युवक का शव उसके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित लौटूबीर इलाके में झाड़ियों में फेंका मिला।

युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय नागरिकों ने फौरन लंका पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को जांच में शव के पास से शराब की बोलत और ग्लास मिला है।

जानकारी के मुताबिक मृतक श्रवण राजभर रमना रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि श्रवण की हत्या चाकू से की गई है। उसके गले और पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे।

घटना के बाद श्रवण के परिजनों ने बताया कि वह 11 महीने पहले छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था और जेल में भी रहकर आया है। वारदात के बारे में पुलिस ने रमना के ही एक युवक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ कर रही है।

श्रवण के परिजनों ने श्रवण की हत्या के लिए छेड़खानी की पुरानी घटना और रंजिश को कारण बताया है। वहीं पुलिस के शक के घेरे में श्रवण के दोस्त भी हैं।

मामले में जानकतारी देते हुए एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तफ्तीश के लिए पुलिस की 2 टीमें लगाई गई हैं। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और रमना के ही एक युवक से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि वह युवक आखिरी बार श्रवण राजभर के साथ देखा गया था। शव का पोस्टमार्टम हो रहा है और वारदात का खुलासा जल्द ही खुलासा होगा और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

जानकारी के अनुसार लंका थाना के रमना निवासी मुन्नालाल राजभर के 2 लड़कों और 4 लड़कियों में श्रवण पांचवें नंबर पर था। ट्रैक्टर चलाने वाला श्रवण लगभग 11 महीने पहले गांव की ही एक युवती से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

करीब 20 दिन जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया था। श्रवण के छोटे भाई छोटू राजभर ने बताया कि भैया देर शाम घर आया था। मां तारा देवी को पैसा देकर वह कहा था कि खाना बनाओ। मैं थोड़ी देर में वापस आ रहा हूं। रात 1 बजे के बाद पुलिस से सूचना मिली कि श्रवण भैया की लौटूबीर इलाके में हत्या कर दी गई है।

मृतक श्रवण के भाई छोटू ने बताया कि हम लोग भागकर घटना वाली जगह पहुंचे तो देखा कि श्रवण का गला रेता था और उसके पेट पर भी कई जगह चाकू से वार किया गया था।

लग रहा था कि श्रवण और चार-पांच अन्य लोग साथ में बैठ कर शराब पिये और फिर उसकी हत्या की गई है। गांव की जिस लड़की के परिवार वालों ने श्रवण के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था उन्होंने भी उसे देख लेने की धमकी दी थी।

Web Title: Man released on bail on charges of molestation was murdered by slitting his throat, liquor bottle recovered from the spot

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे