पत्नी और तीन बच्चों की मसूरी में हत्या करने के बाद किया सुसाइड, इसी पैटर्न पर घट चुकी हैं दो बड़ी घटनाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 08:30 AM2019-07-05T08:30:46+5:302019-07-05T08:30:46+5:30

लगभग एक ही तरह के पैटर्न पर होने वाली इन हत्याओं का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। पहले पत्नी और बच्चों की हत्या और फिर सुसाइड कर लेना...

man has committed suicide after murdering his wife and three children in Masuri suicide note has been recovered Ghaziabad | पत्नी और तीन बच्चों की मसूरी में हत्या करने के बाद किया सुसाइड, इसी पैटर्न पर घट चुकी हैं दो बड़ी घटनाएं

फोटो क्रेडिट: ANI

एक आदमी ने मसूरी में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया। मृतक शख्स के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसकी पत्नी उस पर शंका करती थी इसलिए उसने सभी की हत्या कर दिया।

डॉ. प्रकाश हत्याकांड
ऐसा लगता है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी ऐसी ही भयावह घटना घटित हुई थी। यहां सेक्टर 49 स्थित उप्पल साउथ सोसायटी में हुई हत्या की घटना में भी मर्डर करने वाले ने पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया। इस घटना को अंजाम देने वाले का नाम है डॉक्टर प्रकाश था। बताया गया कि नौकरी के संकट और गुस्से के चलते हत्या करने का मामला था। प्रकाश ने रविवार देर रात धारदार हथियार और हथौड़े से पत्नी, बेटी और बेटे की हत्या कर दिया। 

पुलिस को प्रकाश की पैंट से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें लिखा है कि 'मैं अपने परिवार को साथ लेकर चलने में असफल रहा, इसके लिए मैं पूरी तरह से जिम्मेदार हूं। कोई और नहीं।' 

किसी समय फार्मा कंपनी के अधिकारी रहे डॉक्टर प्रकाश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया जबकि पत्नी, बेटे और बेटी के सिर पर कई गहरे जख्म पाए गए। उनकी गर्दन पर गहरे कट भी हैं। हमले का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बेटी जिसका नाम अदिति है उसके शरीर पर 12 जख्म मिले, बेटे आदित्य के सिर पर 8 हमले और पत्नी सोनू के जिस्म पर 19 कट के निशान मिले जिसमें अधिकतर वार सिर पर हुए हैं।

हाल ही में घटी है ऐसी ही एक और घटना- 
दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में 42 साल के एक व्यक्ति ने बीते शुक्रवार ही देर रात अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी उपेन्द्र शुक्ला ने बताया कि वह पत्नी की बीमारी इस कदर परेशान था कि शुक्रवार रात उसने पत्नी व तीन बच्चों की चाकू से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आरोपी ने पत्थर काटने की मशीन से खुद के हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया।

Web Title: man has committed suicide after murdering his wife and three children in Masuri suicide note has been recovered Ghaziabad

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे