हरियाणा : युवक ने डेढ़ साल के बेटे और पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, खुद ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी
By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 13, 2019 10:15 IST2019-03-13T09:54:54+5:302019-03-13T10:15:39+5:30
पुलिस ने बताया कि घटना का पता मंगलवार को सुबह तब चला जब एक नर्स ने सुबह युवक की पत्नी आशा को आवाज लगाई और उसके जवाब न देने पर कमरे में घुसकर देखा। महिला और उसका बेटा कमरे में मृत पड़े हुए थे।

युवक का शव अंबाला के केसरी में रेल पटरियों पर मिला
हरियाणा के यमुनानगर में एक युवक ने अपने डेढ़ साल के बेटे और पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतक का नाम अनिल है जो कि एक निजी अस्पताल में काम करता था।
रेल की पटरियों पर मिला युवक का शव
पुलिस का कहना है कि इस घटना का उन्हें तब पता चला जब एक नर्स ने सुबह युवक की पत्नी आशा को आवाज लगाई और जब उसके बाद कोई जवाब नहीं मिला तो कमरे में घुसकर देखा। नर्स ने वहां देखा कि डेढ़ साल का बेटा और महिला कमरे में मृत पड़े हुए थे। नर्स ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक का शव बाद में अंबाला के केसरी में रेल की पटरियों पर मिला।
मृतक की 6 साल की बेटी भी है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल और आशा यमुनानगर के गोविंदपुरी स्थित एक निजी अस्पताल में काम करते थे। उनका डेढ़ साल का बेटा था जिसके साथ वे अस्पताल की तरफ से मिले एक कमरे में ही रहते थे। अनिल आईसीयू और आशा यारलेसिस वार्ड में काम करती थी। उनकी एक 6 साल की बेटी भी है जो अपनी दादी के साथ रहती है।
इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है। अस्पताल के डॉक्टर रिपुदमन गाबा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कोई विवाद की बात पहले कभी सामने नहीं आई। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।