जामिया मेट्रो स्टेशन पर पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार

By रामदीप मिश्रा | Published: January 6, 2020 02:13 PM2020-01-06T14:13:48+5:302020-01-06T14:13:48+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर युवक को CISF ने पकड़ा है। उसके पास पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस मिले हैं।

Man caught with pistol and live rounds of ammunition at Jamia metro station in delhi | जामिया मेट्रो स्टेशन पर पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ युवक गिरफ्तार

Demo Pic

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर सोमवार (06 जनवरी) को एक 34 वर्षीय युवक को पिस्टल और जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस समय जामिया और शाहीन बाग में कई छात्राएं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन पर युवक को CISF ने पकड़ा है। उसके पास पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस मिले हैं। युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल मित्तल ने कहा कि जाकिर नगर निवासी आमिर हमजा खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया क्योंकि उसे सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी की समय पकड़ा है। मामला ओखला विहार मेट्रो स्टेशन पर दर्ज किया गया है। 

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर छात्र कई दिनों से जामिया और शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां शुरुआत में हिंसक प्रदर्शन किए गए थे, जिसमें दिल्ली पुलिस और छात्रों के बीच झड़पें हुई थीं। 

इस दौरान छात्र और पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। साथ ही साथ बिगड़ी कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था और सुरक्षाकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी।  

Web Title: Man caught with pistol and live rounds of ammunition at Jamia metro station in delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे