CM केजरीवाल को ईमेल भेज बेटी को किडनैप करने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 16, 2019 05:12 IST2019-01-16T05:12:22+5:302019-01-16T05:12:22+5:30

पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास राय बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह दिल्ली में पिछले एक साल से अधिक समय से रह रहा था।

Man Arrested For Allegedly Sending Email Threatening to Abduct Kejriwal's Daughter | CM केजरीवाल को ईमेल भेज बेटी को किडनैप करने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

CM केजरीवाल को ईमेल भेज बेटी को किडनैप करने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर ईमेल भेज बेटी के अपहरण की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने अपने मानसिक रोग का बेहतर उपचार कराने के वास्ते एक उच्च पदस्थ व्यक्ति का ध्यान खींचने के लिए यह कदम उठाया था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास राय बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है और दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। वह दिल्ली में पिछले एक साल से अधिक समय से रह रहा था।

मुख्यमंत्री को ईमेल भेजने के बाद, वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपनी बहन के घर के लिए निकल गया। पुलिस ने उसका पता लगा लिया और उससे जांच में शामिल होने को कहा। मंगलवार को पुलिस ने अदालत की अनुमति से राय को गिरफ्तार कर लिया। अदालत की अनुमति की इसलिए जरूरत थी क्योंकि एफआईआर गैर संज्ञेय अपराध के लिए दर्ज की गयी थी। 

आरोपी का यहां सफदरजंग अस्पताल में मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था और डाक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया था, लेकिन उसे लगा कि उसे बेहतर इलाज सुविधाओं की जरूरत है।

अधिकारी ने कहा वह पिछले कुछ समय से उपचार करा रहा था। डॉक्टरों ने उसे कहा कि वह बिल्कुल ठीक है और व्यायाम आदि करे और आराम से रहे। वह डॉक्टर की सलाह से संतुष्ट नहीं था और उसने सोचा कि अगर वह कुछ इस तरह (ई-मेल भेजने जैसा) का करेगा तो उसका उपचार सही से होगा। 

अपनी इस समस्या की ओर किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने मुख्यमंत्री केजरीवाल के कार्यालय को ईमेल भेजा जिसमें उनकी बेटी के कथित रूप से अपहरण की धमकी दी गयी थी। बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र राय बिहार में किसी विश्वविद्यालय से पत्राचार के जरिए शिक्षा हासिल कर रहा है। 

पुलिस ने ई-मेल भेजने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए फोन को जब्त कर लिया। मामले में पूछताछ अभी जारी है जिसके पूरा होने के बाद ही अन्य जानकारी मिल पाएगी। 

अधिकारी ने कहा कि उसने कहा केजरीवाल की बेटी को नुकसान पहुंचाने की उसकी कोई मंशा नहीं थी। उसके नाम से कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं पाया गया है। आगे जांच कर सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। गूगल की मदद से राय का पता लगाया गया। इसके लिए भेजे गए ई-मेल के आईपी एड्रेस की तलाश की गयी।

राय के पिता मुंबई में रहते हैं जबकि उसकी मां बिहार में रहती है। मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ दिसंबर को एक बेनाम ई-मेल प्राप्त हुआ था जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी जिला पुलिस ने केजरीवाल की बेटी की सुरक्षा में एक अधिकारी की तैनाती की है।

Web Title: Man Arrested For Allegedly Sending Email Threatening to Abduct Kejriwal's Daughter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे