इंजीनियर पति बनवाता था घरेलू काम की एक्सेल शीट, 20 सेमी तय की थी रोटी की साइज, देता था ये सजा
By पल्लवी कुमारी | Updated: March 27, 2018 13:33 IST2018-03-27T13:33:43+5:302018-03-27T13:33:43+5:30
पत्नी का कहना है कि उसने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की है लेकिन अपवी एक बेटी की वजह से कुछ नहीं कर पाती है।

इंजीनियर पति बनवाता था घरेलू काम की एक्सेल शीट, 20 सेमी तय की थी रोटी की साइज, देता था ये सजा
पुणे, 27 मार्च; महाराष्ट्र के पुणे में तलाक के लिए एक अजीब ही मामला सामने आया है। जिसको जानकर आपको भी आश्चर्य होगा। पुणे की रहने वाली एक महिला ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी। तलाक लेने की जो वजह उसने बताई उसको सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। पत्नी ने बताया कि उसका पति उसपर काफी अत्याचार करता है। इस महिला का पति बेहद ही अजीब-अजीब डिमांड करता है और अगर वह फरमाईश पूरी ना हो तो वह अपनी पत्नी को दंड भी देता है।
पत्ति की ऐसी है डिमांड
- पत्नी ने बताया कि उसके पति पर इंजीनियरिंग का इस कदर भूत सवार है कि वह हर चीज में परफेक्शन देखता है। यहां तक रोटी की साइज पर भी उसका फोकस रहता है। उसका कहना है कि रोटी की गोलाई 20 CM से ना कम और ना ज्यादा होनी चाहिए।
- पति चाहता है कि दिन भर में किए गए कामों का ब्यौरा शीट भी बनाकर दे। वह एक्सल शीट मांगता है जो अलग-अलग रंगों में दर्ज किया जाए।
- पत्नी अगर कोई तय टाइम पर काम नहीं करती है तो उसके लिए भी एक अलग से कॉलम तैयार कर उसमें उसका कारण बताया था।
- यहां तक की पत्नी अगर सही तरीके से काम ना करें तो ठंडा पानी डाल देता है और फिर एसी वाले कमरे में बंद कर देता है। गाली-गलौच, अपमान और मारपीट भी करता है।
पत्नी का कहना है कि उसने कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की है लेकिन अपवी एक बेटी की वजह से कुछ नहीं कर पाती है। पत्नी ने कोर्ट को बताया कि उसकी हालत ऐसी हो गई है कि ना ही वह जी रही है और ना ही वह मर पा रही है। इस महिला की शादी 2008 में हुई थी। पति आईटी इंजीनियर है। शादी के कुछ सालों बाद से ही यह परेशानी हो रही है।