महाराष्ट्र: फेसबुक के जरिए अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश में व्यक्ति हिरासत में

By भाषा | Published: April 20, 2020 02:43 PM2020-04-20T14:43:02+5:302020-04-20T14:46:58+5:30

आरोपी अपनी बहन की शादी करवाने के चक्कर में अपने महिला रिश्तेदार के अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश में लगा था.

Maharashtra: Person detained for trying to sell unborn child via Facebook | महाराष्ट्र: फेसबुक के जरिए अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश में व्यक्ति हिरासत में

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsआरोपी पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. भारत में बच्चा खरीदना और बेचना अपराध है.

महाराष्ट्र में 30 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी एक रिश्तेदार के अजन्मे बच्चे को बेचने की कथित कोशिश में हिरासत में लिया गया। महिला सात महीने की गर्भवती है और कुछ समय पहले अपने पति से अलग हुई है। आरोपी शिवशंकर तगाड़े रंजनगांव शेनपुंजी का रहने वाला है और महिला की शादी वह किसी और व्यक्ति से कराना चाहता था। लेकिन इसमें पहले वाली शादी से अजन्मा बच्चा रोड़ा बन रहा था इसलिए महिला और आरोपी ने जन्म के बाद बच्चे को बेचने का निर्णय लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे की इच्छा रखने वाले लोगों से फेसबुक के जरिए संपर्क भी किया था। महिला एवं बाल कल्याण विभाग को इस संबंध में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को पुलिस ने अजन्मे बच्चे को बेचने की कोशिश को नाकाम कर दिया और तगाड़े को हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

Web Title: Maharashtra: Person detained for trying to sell unborn child via Facebook

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे