महाराष्ट्रः पालघर में 5.6 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन और ठाणे में 50 लाख रुपये की आईएमएफएल की 800 पेटी जब्त
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 17, 2025 17:10 IST2025-05-17T17:09:41+5:302025-05-17T17:10:33+5:30
पुलिस को महिला के नालासोपारा स्थित आवास से शुक्रवार को मादक पदार्थ के साथ-साथ उसे बनाने के उपकरण और कच्चा माल भी मिला है।

सांकेतिक फोटो
पालघरः महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने नाइजीरिया की एक महिला के पास से 5.6 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन (मादक पदार्थ) बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को महिला के नालासोपारा स्थित आवास से शुक्रवार को मादक पदार्थ के साथ-साथ उसे बनाने के उपकरण और कच्चा माल भी मिला है।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शाम को प्रगति नगर इलाके में महिला के घर पर छापा मारा। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला रिता फाटी कुरेबेवेई के घर पर छापेमारी के दौरान यह सामने आया कि महिला अपने घर में ही प्रतिबंधित मादक पदार्थ का निर्माण कर रही थी।
एक अधिकारी ने बताया, “घर में प्रवेश करने पर हमारी टीम को स्पष्ट प्रमाण मिले कि आवास का उपयोग मेफेड्रोन के लिए उत्पादन इकाई के रूप में किया जा रहा था। मौके से तैयार मेफेड्रोन, कच्चा माल और मादक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।” उन्होंने बताया कि जब्त की गई नशीली सामग्री की कीमत 5.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रिता को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी हेनर्युचेना उवाक्वे फिलहाल फरार है। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी मादक पदार्थ के अवैध निर्माण और तस्करी के नेटवर्क में शामिल थे। अब पुलिस इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए इसके वितरण तंत्र की भी जांच कर रही है।
महाराष्ट्र: वाहन से शराब की 800 पेटी जब्त, चालक गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक वाहन में गोवा से तस्करी कर लाई जा रही 50 लाख रुपये की कीमत की भारत निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की 800 पेटी जब्त की और चालक को गिरफ्तार कर लिया। ठाणे के राज्य आबकारी विभाग के अधीक्षक प्रवीण तांबे ने बताया कि एक दस्ते ने शुक्रवार शाम को एक खुफिया जानकारी के आधार पर ठाणे शहर से लगभग नौ किलोमीटर दूर मुंब्रा क्षेत्र में एक टेंपो को रोका।
उन्होंने बताया, "जब्त की गई आईएमएफएल गोवा में निर्मित थी। महाराष्ट्र में इसकी बिक्री प्रतिबंधित है।" उन्होंने कहा कि 50 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न ब्रांड की शराब की 800 पेटी जब्त की गई। तांबे ने कहा कि शराब तस्करी गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
महाराष्ट्र: क्रिप्टोकरेंसी घोटाले में महिला से 79 लाख रुपये की ठगी
महाराष्ट्र के ठाणे में 53 वर्षीय एक महिला को उसके फेसबुक 'दोस्त' ने पिछले साढ़े चार साल में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर कथित तौर पर 79 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। नवी मुंबई के खारघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जुबेर शमशाद खान के रूप में हुई है।
उसने कथित तौर पर फेसबुक के जरिए महिला से संपर्क साधा और उसे भारी मुनाफे का लालच देकर क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए उकसाया। महिला मुंबई के गोरेगांव इलाके की रहने वाली है। उन्होंने अक्टूबर 2020 से मार्च 2025 के बीच विभिन्न लेन-देन में कुल 78,82,684 रुपये का निवेश किया।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला ने अपनी निवेश की गई राशि वापस लेने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया, "जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने देने से इनकार कर दिया।" पुलिस ने 15 मई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।