टीवी के 'क्राइम शो' से प्रेरित होकर दंपति ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने ऐसे पता लगाया

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: December 12, 2019 03:20 PM2019-12-12T15:20:16+5:302019-12-12T15:20:16+5:30

पुलिस ने शव बरामद होने वाली जगह से लेकर सोनूबाई चौधरी के घर तक आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन गुनहगारों का कोई सुराग हासिल नहीं हुआ। पुलिस ने तकनीकी तौर पर केस सुलझाने की कोशिश की।

Maharashtra: Inspired by TV's 'Crime Show', Couple kill elderly woman, arrested | टीवी के 'क्राइम शो' से प्रेरित होकर दंपति ने कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस ने ऐसे पता लगाया

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsदंपति को इस बात की जानकारी थी कि बुजुर्ग महिला का पेंशन मिलती है, जो उसने इतने सोने के गहने पहने हुए थे। 21 नवंबर को लंच के समय के बाद दंपति ने बुजुर्ग महिला को बुलाया और फिर इसी दौरान कपड़ा धोने वाले बल्ले से उसके सिर पर पीछे से वार कर दिया। 

महाराष्ट्र के ठाणे में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की लाश बरामद होने के बाद कथित हत्यारों का पता चल गया है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि वारदात को पड़ोस में रहने वाले दंपति ने अंजाम दिया था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दंपति ने अपने कबूलनामे में पुलिस को बताया है कि उन्होंने टीवी पर आने वाले क्राइम शोज को देखकर आए विचार के बाद यह अपराध किया। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, दंपति ने बताया कि उन्होंने टीवी पर आने वाले क्राइम शो क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया को देखकर इस हत्या को अंजाम दिया। 

पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी पति-पत्नी ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके सोने के सभी आभूषण उतार लिए। 

आरोपी दंपति को अदालत ने पुलिस हिरासत में भेजा है। 

पुलिस के मुताबिक, 22 नवंबर को भिवंडी जिले के वादुनवघर इलाके में एक तालाब के पास बुजुर्ग महिला का लाश बरामद हुई थी। बुजुर्ग महिला के शव की शिनाख्त उसके बेटे ने की। बुजुर्ग महिला की पहचान सोनूबाई चौधरी के तौर पर हुई। 

पुलिस ने शव बरामद होने वाली जगह से लेकर सोनूबाई चौधरी के घर तक आने वाले सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की लेकिन गुनहगारों का कोई सुराग हासिल नहीं हुआ। पुलिस ने तकनीकी तौर पर केस सुलझाने की कोशिश की। पुलिस ने पड़ोस में जाकर आरोपी दंपति सोमनाथ और नीलम वाकड़े से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात की सारी कहानी उगल दी। 

आरोपी सोमनाथ एक सरकारी कर्मचारी है और ड्राइवर के तौर पर काम करता है। उसकी पत्नी नीलम एक आंगनबाड़ी में काम करती है। दंपति ने लक्जरी सामान खरीदने में काफी धन खर्च कर दिया और उसकी मासिक किश्त भरने के लिए तनख्वाह नाकाफी हो गई। 

दंपति को इस बात की जानकारी थी कि बुजुर्ग महिला का पेंशन मिलती है, जो उसने इतने सोने के गहने पहने हुए थे। 

21 नवंबर को लंच के समय के बाद दंपति ने बुजुर्ग महिला को बुलाया और फिर इसी दौरान कपड़ा धोने वाले बल्ले से उसके सिर पर पीछे से वार कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला की मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई।

Web Title: Maharashtra: Inspired by TV's 'Crime Show', Couple kill elderly woman, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे