महाराष्ट्र: बलात्कार कर युवती का जबरन कराया गर्भपात, तस्वीर दिखाकर करते थे ब्लैकमेल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 28, 2020 08:33 IST2020-01-28T08:33:00+5:302020-01-28T08:33:00+5:30

सातारा थाने के पुलिस निरीक्षक विट्ठल पोटे ने बताया कि पीडि़त युवती गत वर्ष शहर के एक बड़े मॉल में खरीददारी के लिए आई थी. वहां से लौटते समय आरोपी उमर ने उसका घर तक पीछा किया और फिर बार-बार उससे मुलाकात कर उसे प्यार के जाल में फंसाया.

Maharashtra: Forced abortion of a girl after being raped and blackmailed by showing pictures | महाराष्ट्र: बलात्कार कर युवती का जबरन कराया गर्भपात, तस्वीर दिखाकर करते थे ब्लैकमेल

महाराष्ट्र: बलात्कार कर युवती का जबरन कराया गर्भपात, तस्वीर दिखाकर करते थे ब्लैकमेल

Highlightsगत वर्ष जुलाई में युवती जब घर में अकेली थी तब आरोपी उसके घर पहुंचा और साथ में लाया हुआ जूस पिलाकर उसे बेहोश किया और उसके साथ बलात्कार किया.दुष्कर्म करते समय आरोपी ने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीर खींच कर और वीडियो क्लिप बनाई थी.

सेवा प्यार के जाल में फंसाकर युवती को जूस में बेहोशी की दवा पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार करने और फिर उसका जबरन गर्भपात कराने वाले तीन आरोपियों को सातारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी मोहम्मद उमर जावेद, मोहम्मद इस्माइल और नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने तीनों को पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

सातारा थाने के पुलिस निरीक्षक विट्ठल पोटे ने बताया कि पीडि़त युवती गत वर्ष शहर के एक बड़े मॉल में खरीददारी के लिए आई थी. वहां से लौटते समय आरोपी उमर ने उसका घर तक पीछा किया और फिर बार-बार उससे मुलाकात कर उसे प्यार के जाल में फंसाया. गत वर्ष जुलाई में युवती जब घर में अकेली थी तब आरोपी उसके घर पहुंचा और साथ में लाया हुआ जूस पिलाकर उसे बेहोश किया और उसके साथ बलात्कार किया.

दुष्कर्म करते समय आरोपी ने मोबाइल फोन से उसकी तस्वीर खींच कर और वीडियो क्लिप बनाई थी. वीडियो क्लिप और फोटो वायरल करने की धमकी देकर उमर ने कई बार युवती से बलात्कार किया. इसके बाद युवती जब गर्भवती हो गई तो उमर ने उसे गर्भपात करने को कहा.

उमर ने इस बारे में अपने मामा आरोपी मोहम्मद इस्माइल और मोहम्मद नूर को जानकारी दी. गत वर्ष अक्तूबर माह में आरोपी उमर और उसके दो मामा युवती के घर पहुंचे. इस्माइल और नूर ने युवती के दोनों हाथ पकड़े और उमर ने उसे जबर्दस्ती गर्भपात की गोलियां खिलाईं.

English summary :
Maharashtra: Forced abortion of a girl after being raped and blackmailed by showing pictures


Web Title: Maharashtra: Forced abortion of a girl after being raped and blackmailed by showing pictures

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे