महाराष्ट्र: अंतरजातीय विवाह करने पर परिवार ने बेटी-दामाद को जिंदा जलाया, महिला की मौत

By स्वाति सिंह | Published: May 6, 2019 08:05 PM2019-05-06T20:05:37+5:302019-05-06T20:05:37+5:30

घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पारनेर तहसील के निरीक्षक विजयकुमार बोत्रे ने कहा कि मंगेश चंद्रकांत राणासिंह (23) और उसकी पत्नी रुक्मणि भारतीय (23) को आग लगा दी क्योंकि अलग जाति के होने के बावजूद दोनों ने शादी की थी।

Maharashtra: Family killed daughter-son-in-law on intermarriage marriage, woman's death | महाराष्ट्र: अंतरजातीय विवाह करने पर परिवार ने बेटी-दामाद को जिंदा जलाया, महिला की मौत

महाराष्ट्र: अंतरजातीय विवाह करने पर परिवार ने बेटी-दामाद को जिंदा जलाया, महिला की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक महिला और उसके पति को उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने इसलिए आग लगा दी.दरअसल, उनका परिवार दोनों की शादी से नाखुश था। इस घटना के बारे में स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बताया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुणे के अस्पताल में महिला की मौत हो गई। महिला का पति 40 प्रतिशत तक झुलस गया और अस्पताल में भर्ती है। 

घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पारनेर तहसील के निरीक्षक विजयकुमार बोत्रे ने कहा कि मंगेश चंद्रकांत राणासिंह (23) और उसकी पत्नी रुक्मणि भारतीय (23) को आग लगा दी क्योंकि अलग जाति के होने के बावजूद दोनों ने शादी की थी। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर निगहोज गांव में एक मई को हुई थी।घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए पारनेर तहसील के निरीक्षक विजयकुमार बोत्रे ने कहा कि मंगेश चंद्रकांत राणासिंह (23) और उसकी पत्नी रुक्मणि भारतीय (23) को आग लगा दी क्योंकि अलग जाति के होने के बावजूद दोनों ने शादी की थी।

बोत्रे ने कहा 'निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक राणासिंह और रुक्मणि ने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस साल 28 अप्रैल को वह अपने अभिभावको से मिलने निगहोज गांव आयी थी। एक मई को मंगेश उसे अपने गांव ले जाने के लिए आया। ' 

अधिकारी ने बताया कि महिला के पिता रामा भारतीय, उसके चाचा सुरेंद्र कुमार और मामा घनश्याम रानेज ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया और एक मई को आग लगा दी । पड़ोसियों ने चीख-पुकार सुनकर दोनों को बचाया और पुलिस को सूचित किया । सभी आरोपी भागने में कामयाब रहे।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Maharashtra: Family killed daughter-son-in-law on intermarriage marriage, woman's death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे