विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में घर में घुसकर BJP नेता समेत 5 की हत्या, चाकू से गोदा फिर अंधाधुंध फायरिंग

By भाषा | Updated: October 7, 2019 10:23 IST2019-10-07T10:23:49+5:302019-10-07T10:23:49+5:30

पुलिस के मुताबिक, हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए और उन्होंने बाद में पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।

Maharashtra BJP Corporator and 4 Family Members Shot Dead At Home | विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में घर में घुसकर BJP नेता समेत 5 की हत्या, चाकू से गोदा फिर अंधाधुंध फायरिंग

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में घर में घुसकर BJP नेता समेत 5 की हत्या, चाकू से गोदा फिर अंधाधुंध फायरिंग

Highlights तीन बंदूकधारियों ने भाजपा पार्षद और उसके परिवार की हत्या की। ‘हमलावरों के पास देसी पिस्तौल और चाकू था।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में तीन बंदूकधारियों ने एक भाजपा पार्षद और उसके परिवार के चार सदस्यों की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि भाजपा पार्षद रविंद्र खरात (55) और उनके परिवार के अन्य सदस्य रविवार रात को अपने घर में थे, तभी बंदूकधारियों ने उन पर हमला किया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमलावरों के पास देसी पिस्तौल और चाकू था। वे खरात के घर में घुसे और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।’’ उन्होंने बताया कि इस अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद कर लिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमला करने के बाद हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए और उन्होंने बाद में पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।’’ इस हमले में घायल हुए लोगों को अस्तपाल ले जाया गया लेकिन उन्होंने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया।

हमले में खरात के अलावा उनके भाई सुनील (56), बेटों प्रेम सागर (26) एवं रोहित (25) और एक अन्य व्यक्ति गजारे की मौत हो गई। इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है कि यह हमला क्यों किया गया। अधिकारी ने बताया कि बाजारपेठ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Web Title: Maharashtra BJP Corporator and 4 Family Members Shot Dead At Home

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे