औरंगाबादः कंपनी के तीन संचालकों ने बैंक मैनेजर सहित तीन व्यापारियों से ठगे 1.19 करोड़

By एस पी सिन्हा | Published: December 21, 2022 03:45 PM2022-12-21T15:45:54+5:302022-12-21T15:46:37+5:30

पटनाः बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में 1.19 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। तीनों संचालक सुनील राय, अनिल राय व प्रवीण राय सहोदर भाई हैं और भोजपुर के रहने वाले हैं।

Maharashtra Aurangabad Three operators company cheated three businessmen bank manager Rs 1-19 crore bihar patna police | औरंगाबादः कंपनी के तीन संचालकों ने बैंक मैनेजर सहित तीन व्यापारियों से ठगे 1.19 करोड़

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

Highlightsछत्तीसगढ़ में बस गये हैं और कंपनी के माध्यम से कई तरह के व्यवसाय से जुड़े हैं। बैंक मैनेजर मणिकांत सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।

पटनाः महाराष्ट्र के औरंगाबाद के ऑरबिट इलेक्ट्रोमेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन संचालकों के द्वारा पटना के एक बैंक मैनेजर समेत तीन कारोबारियों से 1.19 करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। तीनों संचालक सुनील राय, अनिल राय व प्रवीण राय सहोदर भाई हैं और भोजपुर के रहने वाले हैं।

लेकिन छत्तीसगढ़ में बस गये हैं और कंपनी के माध्यम से कई तरह के व्यवसाय से जुड़े हैं। इन तीनों के खिलाफ बैंक मैनेजर मणिकांत सिंह ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत की है। उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर ने अपनी शिकायत में 1.19 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें और उनके माध्यम से तीन कंपनियों ब्रॉडसन, मगध हाइटेक, रॉयल प्रीमियम के निदेशकों को इन लोगों ने अपनी कंपनी में निवेश करने पर पार्टनर बना कर मुनाफा देने के नाम पर रकम की ठगी की है।

बैंक मैनेजर के अनुसार, ठगी के शिकार हुए लोगों ने कंपनी में करीब 6.77 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया, लेकिन जब हिसाब हुआ तो कंपनी के अनिल राय पर 1.19 करोड़ का बकाया होने की जानकारी मिली। अनिल राय ने चेक से पैसा भी दिया, लेकिन उसके खाते में कुछ नहीं था। शिकायत के अनुसार बैंक मैनेजर को एक व्यक्ति ने अनिल राय से दोस्ती कराई थी। अनिल राय ने अपने आप को लोहा का कारोबारी बताया था और फिर अपनी कंपनी में निवेश करने का झांसा दिया।

बैंक मैनेजर व उनकी पत्नी के अलावा ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन एंड मार्केटिंग के निदेशक नीलमणि उर्फ कुंदन ने दो करोड़, मगध हाइटेक वायर्स ने 1.25 करोड़ व रॉयल प्रीमियम एंड डेवलपर के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता ने करीब तीन करोड़ रुपया निवेश किया। इस दौरान अनिल राय ने बैंक मैनेजर व उनकी पत्नी के खाते में करीब 82 लाख रुपया डाला। उक्त रकम अन्य कंपनियों के निदेशकों को दे दिया गया। लेकिन बाद में रकम देना बंद कर दिया गया। 

Web Title: Maharashtra Aurangabad Three operators company cheated three businessmen bank manager Rs 1-19 crore bihar patna police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे