शर्मनाक: लैब टेक्‍नीशियन ने कोरोना टेस्ट के लिए 24 साल की लड़की के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, रेप चार्ज में गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Updated: July 30, 2020 14:53 IST2020-07-30T14:53:08+5:302020-07-30T14:53:08+5:30

महाराष्‍ट्र के अमरावती (Amravati) में सर्विस स्टोर में काम करने वाली 24 वर्षीय लड़की के साथ कोरोना टेस्ट के बहाने लैब टेक्नीशियन ने शर्मनाक कृत्य किया।

Maharashtra Amravati lab technician takes vaginal swab for coronavirus test, booked for rape | शर्मनाक: लैब टेक्‍नीशियन ने कोरोना टेस्ट के लिए 24 साल की लड़की के प्राइवेट पार्ट से लिया सैंपल, रेप चार्ज में गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsमहाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने घटना को गंभीरता से लिया है।लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

मुंबई:कोरोना वायरस काल में महाराष्‍ट्र के अमरावती (Amravati) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। अमरावती में एक लैब टेक्नीशियन ने कोरोना टेस्ट (coronavirus tests) के लिए 24 साल की लड़की के प्राइवेट पार्ट से सैंपल (vaginal swabs) लिया। लड़की को लैब टेक्नीशियन ने अपनी बातों से मना लिया कि कोरोना टेस्ट के लिए प्राइवेट पार्ट से सैंपल जरूरी है। फिलहाल लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लैब टेक्नीशियन के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी ने कहा-  कोरोनो  के सटीक जांच रिपोर्ट के लिए प्राइवेट पार्ट से सैंपल लेना जरूरी 

आरोपी लैब टेक्नीशियन का नाम अल्पेश अशोक देशमुख बताया जा रहा है। घटना अमरावती में कोविड ट्रॉमा सेंटर लैब की है। युवती सर्विस स्टोर में काम करती है। वहां का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद ऐहतियात बरतते हुए 28 जुलाई को बाकी सभी कर्मचारियों का टेस्ट सरकारी लैब कोविड ट्रॉमा सेंटर में कराया गया। जहां मौके का फयदा उठाते हुये लैब के टेक्नीशियन ने युवती के साथ शर्मनाक कृत्य किया। 

कोविड-19 परीक्षण के लिए लैब में गई लड़की को लैब टेक्नीशियन ने बताया कि कोरोनो वायरस के सटीक परीक्षण परिणामों के लिए प्राइवेट पार्ट से सैंपल (vaginal swabs) लेना जरूरी है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जानिए कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

इंडिया टूडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस टेस्ट (coronavirus tests) के बाद लड़की ने अपने भाई के साथ इस घटना पर चर्चा की। भाई को शक हुआ तो उन लोगों ने डॉक्टरों से पूछताछ की और पता चला कि कोरोना वायरस के लिए ऐसा कोई परीक्षण नहीं है। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सारी बात बताई और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 

महाराष्ट्र की महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने घटना को गंभीरता से लिया है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

महाराष्ट्र में कोविड-19 कुल मामलों की संख्या चार लाख के पार

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,211 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या चार लाख के पार यानी 4,00,651 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस अवधि में जिन 298 लोगों ने अपनी जान संक्रमण की वजह से गंवाई उनमें से 60 अकेले मुंबई महानगर के हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 14,463 हो गई है। 

टोपे ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त हुए 7,478 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,755 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 1,46,129 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं अबतक महाराष्ट्र में 20,16,234 नमूनों की जांच की गई है। 

Web Title: Maharashtra Amravati lab technician takes vaginal swab for coronavirus test, booked for rape

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे