Maharashtra: ब्रेक फेल होने पर कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी, राजमार्ग पर बने होटल में घुसकर ली 10 की जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 4, 2023 14:01 IST2023-07-04T13:11:26+5:302023-07-04T14:01:52+5:30

Maharashtra: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप दोपहर करीब 12 बजे हुआ।

Maharashtra 5 crushed to death as truck rams into highway hotel in Dhule district say police | Maharashtra: ब्रेक फेल होने पर कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी, राजमार्ग पर बने होटल में घुसकर ली 10 की जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा। ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था।

Maharashtra:महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में जा घुसा जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा। ट्रक ने दो मोटरसाइकिल, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा और पलट गया। उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक घायल हो गए हैं।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों में से कुछ लोग बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

महाराष्ट्र के पालघर की औद्योगिक इकाई में आग, तीन कर्मचारी झुलसे

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक औद्योगिक इकाई में भीषण आग लग गई जिसमें तीन कर्मचारी झुलस गए। अग्निशमन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी वैभव तंडेल ने बताया कि उपनगर बोइसर में तारापुर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) इलाके में स्थित एक इकाई में सोमवार को रात नौ बजकर 30 मिनट पर आग लग गई।

उन्होंने कहा कि आग के कारण कुछ टैंकों में धमाका हो गया जिनमें तेल भरा हुआ था। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में तीन कर्मचारी झुलस गए। दो की हालत बेहद गंभीर है। वे 50 प्रतिशत तक जल गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और रात करीब एक बजकर 30 मिनट तक स्थिति नियंत्रण में आ गई। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। वहीं, घटना के समय इकाई में कोई उत्पादन गतिविधि तो नहीं हो रही थी इसके लिए भी जांच की जा रही है।

Web Title: Maharashtra 5 crushed to death as truck rams into highway hotel in Dhule district say police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे