मध्य प्रदेश: युवक का अपरहण कर मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाने के लिए लाश को दफनाया

By संजय परोहा | Published: July 30, 2023 05:05 PM2023-07-30T17:05:46+5:302023-07-30T17:05:46+5:30

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 364, 302, 201, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Madhya Pradesh: Youth was abducted and killed, buried to destroy evidence | मध्य प्रदेश: युवक का अपरहण कर मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाने के लिए लाश को दफनाया

मध्य प्रदेश: युवक का अपरहण कर मौत के घाट उतारा, सबूत मिटाने के लिए लाश को दफनाया

Highlightsआधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर पहले तो युवक का अपहरण कर उसे बेरहमी से मारा पीटा फिर गला घोंटकर हत्या कर दीपुलिस से बचने के लिए उन सभी ने आधी रात को नदी किनारे गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना भी दिया

जबलपुर: अधारताल थानाक्षेत्र में आधा दर्जन बदमाशों ने मिलकर पहले तो युवक का अपहरण कर उसे बेरहमी से मारा पीटा फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उन सभी ने आधी रात को नदी किनारे गड्ढा खोदकर उसके शव को दफना भी दिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी थी। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 364, 302, 201, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक करौंदा बायपास के पास रहने वाला रामू गुप्ता 8 जुलाई को घर से निकला तो फिर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले तो उसे अपने स्तर पर खोजा और जब कुछ पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। 

मामले की जांच करते हुए पुलिस को पता चला कि रामू की राजेश ठाकुर और उसके साथियों से किसी बात को लेकर बुराई थी और आखिरी बार वह उन्हीं के साथ देखा गया था। पुलिस ने शंका के आधार पर पूछताछ की तो पता चला कि  8 जुलाई को रामू जब अपने घर जा रहा था, तभी उसे रास्ते में अजीत और अमन कोरी मिले। उन दोनों ने उसे घर छोड़ने के बहाने अपने साथ मोपेड पर बैठाया और फ्यूचर नगर की ओर ले गए। 

जहां उन दोनों ने टॉयलेट करने के बहाने गाड़ी रोकी और जैसे ही रामू नीचे उतरा तो वहां राजेश ठाकुर, प्रिंसू ,विकास कोरी और सूरज जायसवाल खड़े थे। इन सभी ने मिलकर रामू  को जमीन पर  लिटाकर लात-घूसों से पीटा फिर और जब वह अधमरा हो गया तो  उसे मोपेड में बैठाकर फिर से ग्राम बघेली परियट पुल के पास ले गए। जहां परियट नदी के किनारे आम के पेड़ के पास ले जाकर सभी ने बेल्ट का फंदा बनाकर रामू के गले में डाला और फांसी लगने लगे। 

बेल्ट टूटने के बाद सभी ने मिलकर लोवर के नाड़े से रामू का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सभी आरोपियों ने गड्ढा खोदा और उसे वहीं गड़ा दिया। पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में शव को गड्ढे से बाहर निकलवा लिया है।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने अच्छी तरह साक्ष्यों को मिटाया। उन्होंने मौके पर कुछ भी नहीं छोड़ा। जहां तक कि मृतक रामू गुप्ता की चप्पल और मोबाइल भी तोड़कर परियट नदी में बहा दिया।

Web Title: Madhya Pradesh: Youth was abducted and killed, buried to destroy evidence

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे