मध्य प्रदेश: दिनदहाड़े युवती की गोली मार कर हत्या; दो साल से आरोपी कर रहा था पीछा, गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: April 27, 2023 10:29 AM2023-04-27T10:29:41+5:302023-04-27T11:19:02+5:30

मध्य प्रदेश के धार में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है

Madhya Pradesh Woman shot dead in broad daylight Accused was chasing for two years arrested | मध्य प्रदेश: दिनदहाड़े युवती की गोली मार कर हत्या; दो साल से आरोपी कर रहा था पीछा, गिरफ्तार

फाइल फोटो: (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश में एक तरफा प्यार में युवक ने युवती की हत्या कीदो साल से आरोपी युवती का कर रहा था पीछा पुलिस ने आरोपी 22 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार

भोपाल: मध्य प्रदेश के धार शहर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां दिनदहाड़े एक युवती की युवक ने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है, जब धार शहर के रिहायशी इलाके में सुबह के समय हत्या की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया।

पुलिस के अनुसार, हत्या का आरोपी युवक पिछले दो सालों से युवती का पीछा कर रहा था। दो साल से आरोपी युवती का उत्पीड़न कर रहा था और उससे जबरन शादी के लिए प्रताड़ित कर रहा था।

बताया जा रहा है कि युवक की पहचान दीपक राठौर के रूप में हुई है। 22 वर्षीय युवक पूजा नाम की युवती के पीछे पड़ा था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन युवती बार-बार उसके प्रस्ताव को ठुकरा रही थी। इसी कारण बुधवार को युवक ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दे दिया।

जानकारी के अनुसार, पूजा एक रेस्तरां में काम करती थी और धार के पड़ोस में ब्रह्मकुंड में अपनी माँ और दो बहनों के साथ रहती थी। 

बुधवार को जिस दौरान घटना हुई, उस समय युवती काम पर जा रही थी तभी आरोपी उसके सामने आ गया और उसने युवती को गोली मार दी। गोली लगने के बाद मौके पर ही पीड़िता की मौत हो गई और शख्स वहां से फरार हो गया।  

परिवार को आरोपी ने दी थी धमकी 

गौरतलब है कि घटना को अंजाम देने से पहले कई बार आरोपी ने पूजा का पीछा किया उससे शादी की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक, युवती और उसके परिजनों ने शख्स के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था।

उसके खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई गई थी। वह पीड़िता के परिवार और दोस्तों को धमकाता था। 

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को किया गिरफ्तार 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने आरोपी दीपक राठौर की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके ब्रह्मकुंड स्थित घर पर दबिश दी।

हालांकि, दीपक ने गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और दीपक दोनों घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दीपक को पकड़ लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। 

इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के घर को भी ध्वस्त कर दिया जिसे सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण बताया था। वहीं, युवती की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश हैं और वह आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। 

Web Title: Madhya Pradesh Woman shot dead in broad daylight Accused was chasing for two years arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे