600 रुपये चुराने पर पिता ने पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला, पेड़ पर उसकी लाश को लटका दिया

By बृजेश परमार | Updated: July 4, 2020 19:18 IST2020-07-04T19:18:25+5:302020-07-04T19:18:25+5:30

हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना घट्टिया में हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है। 28 जून को विक्की राजपूत निवासी जेथलटेक केखेत की मेड ग्राम पिपलई में मृतक संदीप पिता अर्जुन बागरी उम्र 14 साल कि लाश पेड़ पर टगी थी, जिसे उसके परिजनों ने पेड़ से उतार ली थी।

Madhya Pradesh ujjain news crime murder Father steals son death beating 600 rupees hangs corpse tree | 600 रुपये चुराने पर पिता ने पुत्र को पीट-पीट कर मार डाला, पेड़ पर उसकी लाश को लटका दिया

शर्ट को उतार कर संदीप के गले में फंदा बना कर पेड़ की डाल पर लटका कर हत्या के अपराध को छुपाकर, उसे आत्महत्या की घटना में परिवर्तन करने का प्रयास किया। (file photo)

Highlightsथाना घट्टिया पर मर्ग कं.32/28.06.2020 धारा 174 दप्रस. पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।मृतक की शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर, गला दबाकर हत्या की गई हैं। जांच के उपरांत अपराध कमांक 316/ 29.06.2020 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे़ं लिया गया।

उज्जैनः 600 रुपए चुराने पर पिता अर्जुन बागरी ने पुत्र संदीप को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और बाद में इसे हादसा साबित करने के लिए पेड़ पर उसकी लाश को लटका दिया।

हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना घट्टिया में हुए अंधे कत्ल का खुलासा किया है। 28 जून को विक्की राजपूत निवासी जेथलटेक केखेत की मेड ग्राम पिपलई में मृतक संदीप पिता अर्जुन बागरी उम्र 14 साल कि लाश पेड़ पर टगी थी, जिसे उसके परिजनों ने पेड़ से उतार ली थी।

थाना घट्टिया पर मर्ग कं.32/28.06.2020 धारा 174 दप्रस. पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। प्रथम दृष्टयानिरीक्षण घटनास्थल एवं मृतक की शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि मृतक के सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर, गला दबाकर हत्या की गई हैं।

मर्ग जांच के उपरांत अपराध कमांक 316/ 29.06.2020 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे़ं लिया गया। अंधे कत्ल के खुलासे के लिए गठित टीम के द्वारा उक्त अपराध में स्थानीय नागरिकों एवं मुखबीरों से सतत चर्चा की, जिसमें मृतक के पिता अर्जुन बागरी, उम्र 40 साल से पूछताछ करने पर उसने बताया, कि उसकेपुत्र संदीप बागरी ने 600 रुपए चुरा लिए थे, इसी बात को लेकर उसने संदीप को थप्पड़ मारा तो संदीप आरोपी अर्जुन बागरी के हाथ से छुटकर जंगल की ओर भागा.

इस पर उसके पीछेअर्जुन बागरी भी लट्ठ लेकर भागा। विक्की राजपूत के खेत की मेड़ पर आलरखा (सफेद खाखरा पेड) के पास संदीप के सिर में अर्जुन ने दो-तीन बार लट्ठ से वार किया. जिससे संदीप जमीन पर गिर गया। अर्जुन बागरी ने हत्या का अपराध छुपाने की नियत से मृतक संदीप की शर्ट को उतार कर संदीप के गले में फंदा बना कर पेड़ की डाल पर लटका कर हत्या के अपराध को छुपाकर, उसे आत्महत्या की घटना में परिवर्तन करने का प्रयास किया।

Web Title: Madhya Pradesh ujjain news crime murder Father steals son death beating 600 rupees hangs corpse tree

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे