मध्य प्रदेश: सतना में पैसा न देने पर बेटे ने की बूढ़ी मां की हत्या

By भाषा | Updated: May 8, 2020 05:37 IST2020-05-08T05:37:22+5:302020-05-08T05:37:22+5:30

मध्य प्रदेश के सतना में पैसा न देने पर एक बेटे ने 75 वर्षीय अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने 41 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Madhya Pradesh: Son kills old mother for not giving money in Satna | मध्य प्रदेश: सतना में पैसा न देने पर बेटे ने की बूढ़ी मां की हत्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के सतना में पैसा न देने पर एक बेटे ने 75 वर्षीय अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने 41 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिलीप पूरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को हुई।

मध्य प्रदेश के सतना में पैसा न देने पर एक बेटे ने 75 वर्षीय अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने 41 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिलीप पूरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार को हुई।

सुंदी कोल की हत्या के आरोप में उसके पुत्र कमलेश कोल को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतक सुंदी कोल की बहू ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

 

Web Title: Madhya Pradesh: Son kills old mother for not giving money in Satna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे