मुरैना (मध्य प्रदेश): मुरैना का लेपा भिड़ोसा गांव जो बागी पान सिंह तोमर का गांव है। यहां शुक्रवार को 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, इनमें 3 महिला हैं। जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। जमीन कब्जाने के विवाद में चली बंदूक से चम्बल की शांत बीहड़ एक बार फिर गूंज उठी है।
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस और मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे जस्टिस ए के पटनायक ने मुरैना जिला अभिभाषक संघ के कार्यक्रम में बरसों पहले एक सवाल पूछा था! अगर पुलिस यहां सही काम कर रही है, कानून सही काम कर रहा है, अदालतें सही काम कर रहीं हैं तो क्यों लेते हैं लोग यहां पर बदला?
उल्लेखनीय है जस्टिस पटनायक ने थ्योरी ऑफ रिवेंज पर रिसर्च की थी। इसी विषय पर बोलते हुए वरिष्ठ अभिभाषक विद्याराम गुप्ता ने कहा था कि पुलिस और कोर्ट करते हैं चम्बल में बागी पैदा! यह यक्ष प्रश्न आज भी यहां विद्यमान है, इतिहास ने खुद को दोहराया है और बागी सल्तनत की पुनरावृत्ति हुई है। कहां है पुलिस और कहां हैं अदालतें, क्यों घटी उसी जगह उसी वजह से यह घटना, उसी पान सिंह तोमर के यहां जिस पर फिल्म सारा भारत देख चुका है?