मध्य प्रदेश: पुलिस की वर्दी उतरवा वैन लूटी, डायल 100 से 'खाकी' पहन लड़की को किया किडनैप

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 29, 2018 14:44 IST2018-01-29T14:30:36+5:302018-01-29T14:44:39+5:30

घटना के 36 घंटे बाद भी मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ अब भी खाली है और उन्हें बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। 

Madhya Pradesh Panna district goons hijack police van dial 100 to kidnap girl | मध्य प्रदेश: पुलिस की वर्दी उतरवा वैन लूटी, डायल 100 से 'खाकी' पहन लड़की को किया किडनैप

मध्य प्रदेश: पुलिस की वर्दी उतरवा वैन लूटी, डायल 100 से 'खाकी' पहन लड़की को किया किडनैप

मध्य प्रदेश के पन्ना में पुलिस और प्रशासन दोनों पर सवाल उठ रहे हैं। यहां कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बिल्कुल बॉलीवुड फिल्मी स्टाइल में पुलिस टीम को बंधक बनाकर उन्हीं की गाड़ी डायल 100 से एक 18 वर्षीय लड़की की किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना अमानगंज थाना क्षेत्र की है। जहां हथियारों से लैस 5 बदमाशों ने पहले पुलिस टीम को बंधक बनाया फिर डायल 100 वाहन से बमुरहा गांव की रहने वाली युवती को किडनैप कर लिया। इस पूरे वारदात के दौरान करीब एक घंटे तक बदमाशों के कब्जे में डायल 100 पुलिस की वैन रही। घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं और उन्हें बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। 

जिले के एसपी इकबाल रियाज ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों को बांधने के बाद डायल 100 गाड़ी करीब एक घंटे  तक बदमाशों के पास रही। एसपी ने कहा कि उनको पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 

घटना शनिवार की रात 11.30 बजे की है। अमानगंज थाने पर डायल 100 को फोन कर के बुलाया गया। फोन करने वाले युवक ने कहा कि ग्राम टाईं में एक शराबी ने उपद्रव मचा रखा है। लेकिन जब डायल 100 टीम वहां पहुंची तो हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर पूरी टीम को किडनैप कर लिया। पुलिस की वर्दियां उतरवाकर बदमाशों ने खुद पहनी और बदमाशों को वहीं खड़ी एक जीप में बंद कर दिया और डॉयल 100 लेकर फरार हो गए। 

पुलिस का वाहन लेकर बदमाश खाकी वर्दी में बमुरहा गांव पहुंचे और खाकी का रौब दिखाकर पीड़िता और पीड़िता के पिता और चाचा को थाने बुलाए जाने का बहाना बना किडनैप कर लिया। हालांकि बदमाशों ने रास्ते में पीड़िता के पिता और चाचा को डरा धमका कर उतार दिया और लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Madhya Pradesh Panna district goons hijack police van dial 100 to kidnap girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे