मध्य प्रदेश: पत्नी के परफ्यूम लगाने पर शख्स ने जताई आपत्ति, दोनों के बीच तीखी बहस के बाद पति ने मारी गोली

By आजाद खान | Updated: July 23, 2023 11:28 IST2023-07-23T11:17:21+5:302023-07-23T11:28:48+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, पति पत्नी के बीच परफ्यूम लगाने को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद पति ने महिला पर गोली चला दी थी।

Madhya Pradesh Man objected to wife wearing perfume husband shot her after heated argument | मध्य प्रदेश: पत्नी के परफ्यूम लगाने पर शख्स ने जताई आपत्ति, दोनों के बीच तीखी बहस के बाद पति ने मारी गोली

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपरफ्यूम लगाने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया था। ऐसे में पति ने पत्नी पर गोली चला दी थी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। पीड़िता के घर वालों की शिकायत के बाद आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने मामूली बात पर अपनी पत्नी को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार, पत्नी द्वारा परफ्यूम लगाना और सजने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी जिसके बाद यह घटना घटी है। 

ऐसे में इस घटना के बाद महिला का पति फरार है और पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश में लग गई है। बता दें कि शख्स का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वह इससे पहले जेल भी जा चुका है।  

क्या है पूरा मामला

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बिजौली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा का है जहां पर पीड़िता नीलम जाटव के पति ने उस पर हमला कर दिया है। दरअसल, नीलम का पति महेंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह चोरी के एक केस में चार साल तक जेल भी काट चुका है। 

जेल से रिहा होने के बाद वह नीलम के साथ अपना ससुराल में ही रहने लगा था। ऐसे में एक दिन नीलम बाहर जा रही थी और वह तैयार हो रही थी। इस दौरान उसने परफ्यूम भी लगाया और खुद को सजाया भी जिसे लेकर उसके पति के साथ झगड़ा हुआ था। 

नीलम के परिवार वालों की शिकायत पर केस हुआ दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच परफ्यूम लगाने को लेकर तीखी बहस हुई थी और इसके बाद महेंद्र ने बंदूक निकाली और नीलम के सीने पर हमला कर दिया। घटना के बाद महेंद्र वहां से फरार हो गया। नीलम के भाई ने पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती किया जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। 

नीलम के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने मामले में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और जांच भी जारी है।
 

Web Title: Madhya Pradesh Man objected to wife wearing perfume husband shot her after heated argument

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे