मध्य प्रदेश: बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए काजी ने बनाया फर्जी निकाहनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 1, 2018 03:33 IST2018-08-01T03:33:50+5:302018-08-01T03:33:50+5:30

शेख ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काजी को आज ही एक स्थानीय अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिये उसे एक दिन की हिरासत में भेजे जाने की गुहार की।

Madhya Pradesh: Kazi made fake fake affidavits for saving rape accused, arrested | मध्य प्रदेश: बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए काजी ने बनाया फर्जी निकाहनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: बलात्कार के आरोपी को बचाने के लिए काजी ने बनाया फर्जी निकाहनामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर, 1 अगस्त: बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तारी से बचाने के लिये कथित रूप से फर्जी निकाहनामा तैयार करने वाले काजी को पुलिस ने मंगलवार को यहां धर दबोचा। जिला अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अकरम शेख ने बताया कि निकाह के नाम पर फर्जीवाड़े की तसदीक के बाद काजी मोहम्मद उमर कादरी (45) को भंवरकुआं पुलिस ने पकड़ा है। 

उन्होंने बताया कि कादरी पर आरोप है कि उसने एक युवती से बलात्कार के आरोपी परवेज अली (28) को गिरफ्तारी से बचाने के लिये साजिश के तहत फर्जी निकाहनामा तैयार किया। इसकी पोल तब खुली, जब पीड़ित युवती ने कुछ दिन पहले पुलिस को इस बारे में शिकायत की। शेख ने बताया कि अली को पुलिस करीब चार महीने पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है। उसके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र भी पेश किया जा चुका है।

अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अली ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस के सामने एक निकाहनामा पेश किया था और दावा किया था कि पीड़ित युवती कोई और नहीं, बल्कि उसकी बीवी है। हालांकि, युवती ने अली के साथ निकाह की बात से साफ इंकार करते हुए निकाहनामे को फर्जी करार दिया था।उन्होंने बताया कि जांच के बाद पुलिस हाल ही में इस नतीजे पर पहुंची कि निकाहनामा जाली है। छानबीन में यह भी पता चला कि अली की एक बीवी पहले से है।

शेख ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने काजी को आज ही एक स्थानीय अदालत में पेश किया और पूछताछ के लिये उसे एक दिन की हिरासत में भेजे जाने की गुहार की। अदालत ने यह गुहार मंजूर कर ली। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। 

Web Title: Madhya Pradesh: Kazi made fake fake affidavits for saving rape accused, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे