मध्य प्रदेश: इटारसी में बीच बाजार में करणी सेना के नेता की चाकू से गोदकर हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

By विनीत कुमार | Published: September 4, 2022 03:02 PM2022-09-04T15:02:35+5:302022-09-04T15:08:24+5:30

इटारसी में शुक्रवार रात करणी सेना के नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पूरी घटना बीच बाजार में हुई। तीन लोगों ने करणी सेना के नेता रोहित सिंह राजपूत पर हमला किया था।

Madhya Pradesh Karni Sena Leader Stabbed Multiple Times, Dies in Itarasi | मध्य प्रदेश: इटारसी में बीच बाजार में करणी सेना के नेता की चाकू से गोदकर हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

इटारसी में करणी सेना के नेता की हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsइटारसी में करणी सेना से जुड़े 28 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या।रोहित सिंह राजपूत पर तीन लोगों ने हमला किया था, बचाने आए दोस्त पर भी किया गया हमला।पुलिस ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक जताया है, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भोपाल: मध्य प्रदेश के इटारसी में करणी सेना से जुड़े 28 साल के एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार रात की है और हत्या की वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिस शख्स को चाकू मारी गई, उसकी पहचान रोहित सिंह राजपूत के तौर पर हुई है और वह इटारसी में करणी सेना का सचिव था। रोहित सिंह राजपूत को नगरपालिका कार्यालय के सामने तीन लोगों ने मिलकर चाकू मारा।

रोहित को बचाने की कोशिश करने वाले तो उसके दोस्त सचिन पटेल पर भी चाकू से हमला किया गया। घटना के बाद दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया जबकि पटेल की हालत गंभीर है।

पुरानी रंजिश में हत्या का शक

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार इटारसी थाना प्रभारी आरएस चौहान ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर रोहित सिंह राजपूत की हत्या की गई। हत्या का मुख्य आरोपी 27 वर्षीय रानू उर्फ ​​राहुल है। पीड़ित और उसका दोस्त एक चाय की दुकान के पास मुख्य बाजार क्षेत्र में खड़े थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास पहुंचे, जिनसे बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान, उनमें से एक ने अचानक चाकू निकाला और रोहित राजपूत पर कई बार चाकू से वार किए।

तीनों आरोपियों- राहुल, अंकित भट और ईशु मालवीय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। एक आरोपित अंकित भट के मकान को भी अनुमंडल दंडाधिकारी मदन रघुवंशी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेंद्र चौहान व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण का हवाला देकर ध्वस्त किया गया। सूत्रों का कहना है कि अन्य दो आरोपियों के घरों पर भी बुल्डोजर चलाया जाएगा।

पांच दिन पहले इसी इलाके में अपराधियों ने अभिषेक मालवीय नाम के एक बैंक कर्मचारी की पिटाई कर दी थी। पूर्व स्पीकर और स्थानीय बीजेपी विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने उसी रात थाने पहुंचकर शहर में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नाराजगी जताई थी। बिजली विभाग के अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भी हाल में सीतारमण शर्मा ने शहर में अपने समर्थकों के साथ विरोध-प्रदर्शन भी किया था।

Web Title: Madhya Pradesh Karni Sena Leader Stabbed Multiple Times, Dies in Itarasi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे