इंदौरः सड़क हादसा, चार की मौत, जेसीबी अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी, दो को कुचला

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 21, 2020 16:44 IST2020-08-21T16:44:57+5:302020-08-21T16:44:57+5:30

किशनगंज में रात को एक तेजगति जेसीबी अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी। जेसीबी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक कार डिवाइडर का शिकार हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। 

Madhya Pradesh Indore Road accident four killed JCB entered vegetable shop crushed two | इंदौरः सड़क हादसा, चार की मौत, जेसीबी अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी, दो को कुचला

हादसे में सभी लोग घायल हो गए, जिसमें से गंभीर चोट आने पर आकाश ने दम तोड़ दिया। राऊ का जहाँ देर रात विशाल चौराहा का है।

Highlightsभाटखेड़ी के समीप टी चौराहे पर तेज गति से गुजर रही जेसीबी अनियंत्रित हाेकर  सड़क किनारे लगी अस्थाई सब्जी की दुकान में घुस गई। दुकान में बैठे लोग संभल नहीं सके और गोपीचंद और मांगीलाल नामक युवक जेसीबी के नीचे आने से  गंभीर  रूप से घायल हो गए।राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

इंदौरः शहर में बीती रात हुए हादसो में चार लोगों की जान चली गई। हादसा महू, राऊ और बदगोंदा क्षेत्र में हुआ। जहाँ एक अनियंत्रित जेसीबी ने दो लोगों को  कुचल दिया।

वहीं कुछ-अलग हुए सड़क  हादसों में चार लोगों की जान चली गई। किशनगंज में रात को एक तेजगति जेसीबी अनियंत्रित होकर सब्जी की दुकान में घुसी। जेसीबी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक कार डिवाइडर का शिकार हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाटखेड़ी के समीप टी चौराहे पर तेज गति से गुजर रही जेसीबी अनियंत्रित हाेकर  सड़क किनारे लगी अस्थाई सब्जी की दुकान में घुस गई। दुकान में बैठे लोग संभल नहीं सके और गोपीचंद और मांगीलाल नामक युवक जेसीबी के नीचे आने से  गंभीर  रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। आकाश, ऋषभ, रोहित और राहुल ड्राइवर राजकुमार के साथ कार में सवार होकर घूमने निकले थे। फोरलेन पर अचानक तेजगति कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी खा गई।

हादसे में सभी लोग घायल हो गए, जिसमें से गंभीर चोट आने पर आकाश ने दम तोड़ दिया। राऊ का जहाँ देर रात विशाल चौराहा का है। अज्ञात वाहन ने यहाँ से गुजर रहे  गोपाल को टक्कर मार कर भाग गया। गंभीर रूप से घायल गोपाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Madhya Pradesh Indore Road accident four killed JCB entered vegetable shop crushed two

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे