जेल में बंद पति से मिलने गई महिला के साथ गैंगरेप, 2 जेल गार्ड सहित 4 लोगों ने इस तरह प्लानिंग कर दिया वारदात को अंजाम

By पल्लवी कुमारी | Published: November 8, 2019 03:29 PM2019-11-08T15:29:01+5:302019-11-08T15:29:01+5:30

पीड़ित महिला का पति राजगढ़ के सारंगपुर उप-जेल में बंद है। जेल गार्ड ने महिला को फोन कर बताया था कि उसके पति की अचानक तबीयत खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

madhya pradesh gang rape of prisoners wife accused 4 including two jail guards shajapur | जेल में बंद पति से मिलने गई महिला के साथ गैंगरेप, 2 जेल गार्ड सहित 4 लोगों ने इस तरह प्लानिंग कर दिया वारदात को अंजाम

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपीड़िता के मुताबिक एक नवंबर को उसे आरोपी गार्ड ने फोन करके बताया था कि उसके पति की तबीयत खराब है। पीड़िता ने 6 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिल में एक महिला के साथ दो जेल गार्ड और दो अन्य लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगा है। आरोप है कि 35 वर्षीय महिला जेल में बंद अपने पति से मिलने गई थी। पुलिस को दर्ज कराए शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि एक और दो नवंबर की रात को चार लोगों ने मिलकर उसके साथ किठौर में रेप किया है। किठौर सारंगपुर उप-जेल से लगभग 15 किमी दूर है, जहां पीड़िता का पति बंद है। पीड़िता के मुताबिक गैंगरेप करने वालों में दो जेल के सुरक्षाकर्मी थे और दो अन्य लोग थे। 

एबीपी न्यूज चैनल की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के मुताबिक जेल के सुरक्षाकर्मियों की पहचान कर ली गई है। उनकी पहचान हरिराम और मालम सिंह के तौर पर हुई है। 

पीड़िता के मुताबिक एक नवंबर को उसे आरोपी गार्ड ने फोन करके बताया था कि उसके पति की तबीयत खराब है। दोनों आरोपियों ने उसे बताया की बीमारी की वजह से उसे पास के सारंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पीड़िता ने फोन पर सूचना पाकर रामचंद्र के नामक के शख्स से को कहा अस्पताल ले जाने को, जिसे वह भाई की तरह मानती थी।रामचंद्र गुर्जर अपने भतीजे  सागर गुर्जर के साथ पीड़िता को सारंगपुर के लिए लेकर निकला और किठौर पहुंचा जहां दोनों जेल गार्डों ने उन्हें फोन पर आने का निर्देश दिया गया था। उसके बाद वहां दोनों आरोपी गार्ड भी आए और महिला के साथ रेप किया गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक चारों आरोपी के खिलाफ गैंगरेप और हरिजन एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है। हालांकि दोनों गार्ड सहित चारों आरोपी फिलहाल फरार हैं। पीड़िता ने 6 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई है। अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला की शिकायत पर सारंगपुर उप जेल के प्रहरी हरिराम, प्रहरी मालम सिंह, रामचन्द्र गुर्जर और सागर गुर्जर की खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: madhya pradesh gang rape of prisoners wife accused 4 including two jail guards shajapur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे